RAM या Random Access Memory यह कंप्यूटर की एक Short Term मेमोरी होती है । RAM के बिना कंप्यूटर में कोई भी Program, Files काम नहीं करती है । लेकिन वास्तव में RAM क्या होती हैै? (what is Ram in Hindi) इस आर्टिकल में हम समझेंगे कंप्यूटर के संदर्भ में RAM का अर्थ क्या होता है? (Ram meaning in Hindi) और यह क्यों आवश्यक होती है ।

RAM क्या होती है: अर्थ, प्रकार, कार्य । RAM in Hindi


जब आप नया मोबाइल याद लैपटॉप/कंप्यूटर खरीदने जाते हैं तब आप उनकी RAM जरूर देखते हैं लेकिन ऐसा क्यों? और क्या RAM इतनी आवश्यक चीज होती है? तो मैं आपको बता दूं कि RAM बहुत ही आवश्यक चीज होती हैं। आप के Device का परफॉर्मेंस RAM पर ही निर्भर होकर होता है।


अगर आपके Device का RAM कम है तो आपका Device बहुत ही जल्दी हैंग होने लगता है। वहीं दूसरी ओर अगर आप के Device का RAM बहुत ही ज्यादा है तो आपका Device हैंग नहीं होता है। इसलिए मोबाइल, कंप्यूटर खरीदते वक्त RAM का भी ख्याल आपको जरूर रखना चाहिए।


    RAM क्या होती है (RAM in Hindi)

    RAM का पूरा नाम होता है रैडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory) इसे प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory) भी कहा जाता है। यह कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory) का एक रूप है जिसे किसी भी क्रम में पढ़ा और बदला जा सकता है। आमतौर पर काम करने वाली Data और Machine Code को स्टोर करने करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।


    जब भी आप अपने मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर में कुछ भी Download करते हैं तब वह आपके सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Memory) में स्टोर होता है। लेकिन वास्तविक समय (Real Time) में जो भी कार्य (Task) अपने मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर में करते हैं उसके लिए भी मेमोरी की आवश्यकता होती है और वह मेमोरी होती है RAM (Random Access Memory) 


    अगर आपके Device की RAM अच्छी और ज्यादा साइज की है तो आप वास्तविक समय में ज्यादा जल्दी काम कर पाएंगे और आप एक साथ कई Apps को रन कर पाओगे और आपका Device भी हैंग नहीं होगा अगर आपके Device का RAM अच्छा नहीं है और उसका साइज कम है तो तब आपका Device हैंग होने लगता है और आप Device में मल्टीटास्किंग नहीं कर पाता है।


    RAM कुछ Row और Columns के Cells से मिलकर बनती है । वास्तव में यह मेमोरी Cells के एक समूह (Group) से मिलकर बनाई जाती है । जिसमें एक एक Cell एक विशेष Row और Columns के कॉन्बिनेशन से बनता है । इसलिए RAM में मौजूद हर एक Cell का एक यूनिक एड्रेस (Unique Address) होता है जिसे Cell Path कहा जाता है ।


    Cells में उपस्थित डाटा को CPU अनियमित रूप से रिसीव कर सकता है मतलब RAM में उपस्थित डाटा को CPU रैडम्ली एक्सेस करता है। इसलिए RAM को Random Access Memory कहा जाता है।


    RAM के बारे में एक ओर बात आपको मालूम होनी चाहिए कि यह एक वोलेटाइल मेमोरी (Volatile Memory) होती है इसका अर्थ होता है कि परिवर्तनशील मेमोरी। RAM में हमेशा के लिए डाटा स्टोर नहीं होता है जब तक Device में पावर सप्लाई रहेगा तब तक RAM का डाटा स्टोर रहता है वह भी Temporary रूप से इसलिए इसे Temporary Memory भी कहा जाता है। 


    RAM का इतिहास (History of RAM)


    RAM का प्रकार आविष्कार का वर्ष

    FPM (Fast Page Mode RAM)

    1990

    EDORAM (Extended data operations read only memory)

    1994

    SDRAM (Single dynamic RAM)

    1996

    RDRAM (Double Data RAM)

    1998

    DDR 

    2000

    DDR2 

    2003

    DDR3 

    2007

    DDR4 

    2012


    RAM के प्रकार ( Types Of RAM)

    RAM के 2 प्रकार होते हैं -

    1. SRAM 

    2. DRAM 


    1. SRAM (Static RAM)

    SRAM का अर्थ है Static Random Access Memory होता है और संक्षेप में स्टैटिक रैम(Static RAM) भी कहा जाता है। यह स्थिर मेमोरी होती हैं क्योंकि इस RAM में डाटा स्थिर रहता है और इसे बार-बार Refresh करने की आवश्यकता नहीं होती है।


    यह volatile memory है क्योंकि जब तक SRAM में पावर सप्लाई चालू रहती है तब तक इसमें डाटा मौजूद रहता है और पावर बंद होने पर SRAM में से डाटा अपने आप डिलीट हो जाता है। SRAM को Cache memory के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।


    SRAM की विशेषताएं (SRAM Characteristics in Hindi)

    • SRAM DRAM की तुलना में बहुत काफी तेज है।

    • DRAMs की तुलना में बहुत ज्यादा जगह लेता है।

    • यह ज्यादा दिनों तक चलती है।

    • SRAM बहुत ज्यादा तेज है।

    • DRAMs की तुलना में ज्यादा बिजली लगती है।

    • SRAM की Size ज्यादा होती है।

    • प्रयोग: Level 1 या Level 2 Cache 

    •  इसे अक्सर केवल memory cache के रूप में प्रयोग किया जाता है।

    • SRAM अधिक महंगा होता है।


    SRAM के फायदे (Advantage of SRAM in Hindi)

    • स्पीड के मामले में SRAM की परफाॅरमेंस DRAM से ज्यादा बेहतर है इसका अर्थ है कि यह ऑपरेशन में तेज है।

    • इस में मध्यम बिजली की खपत होती है।

    • SRAM स्पीड-सेंसिटिव कैश बनाने के लिए use किया जाता है।


    SRAM के नुकसान (Disadvantage of SRAM)

    • बिजली बंद होने पर संपूर्ण डाटा डिलीट हो जाता है।

    • यह DRAM की तुलना में धीमा है, इसलिए डाटा या सूचना पहुंचाने में ज्यादा Time लेता है।

    • इसमें SRAM की तुलना में ज्यादा बिजली की खपत होती है।


    2. DRAM (Dynamic RAM)

    DRAM का अर्थ होता है Dynamic RAM, यहां पर Dynamic सबके काम अर्थ होता है परिवर्तित होते रहना। DRAM में डाटा को स्टोर करने के लिए उसे गतिशील रखना होता है अर्थ DRAM में डाटा को स्टोर करने के लिए इसे बार-बार Refresh करना पड़ता है।


    DRAM से Data को Randomly Access किया जाता है इसलिए CPU में इसका प्रयोग मुख्य मेमोरी के तौर पर किया जाता है। इसकी एक ओर खास बात यह है कि इसमें Data अपने आप स्टोर होता रहता है जिसके कारण CPU की कार्य करने की क्षमता तेज बनीं रहतीं हैं।


    DRAM की विशेषताएं (DRAM Characteristics in Hindi)

    • इसको लगातार Refresh करने की जरूरत पड़ती है।

    • DRAM SRAM की तुलना में काफी ही धीमा है।

    • DRAM की कीमत SRAM की तुलना में बहुत ही कम होती है।

    • इसका जीवनकाल कम होता है।

    • DRAM में कम बिजली की खपत होती है।


    DRAM के फायदे (Advantage of DRAM in Hindi)

    • DRAM SRAM की तुलना में काफी सस्ता है।

    • इसकी स्टोरेज कैपेसिटी ज्यादा होती है। इसलिए इसका प्रयोग एक बड़ा RAM स्पेस सिस्टम बनाने के लिए किया जाता है।

    •  Memory content में Refresh करने की जरूरत नहीं होती है।

    • DRAM का Access time तेज होता है।


    DRAM के नुकसान (Disadvantage of DRAM)

    • यह SRAM की तुलना में बहुत low है, इसलिए Data और सूचना पहुंचाने में ज्यादा Time लगता है।

    • बिजली बंद होने पर Data डिलीट हो जाता है।

    • इसमें SRAM की तुलना में ज्यादा बिजली की खपत होती है।


    आपने क्या सीखा?

    दोस्तों इस लेख में हमने जाना कि RAM क्या होती है (RAM in Hindi) और RAM के प्रकार अगर आपको RAM के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और यह लेख आपको कैसा लगा comment करके अवश्य बताएं, अगर आपके मन में RAM से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो comment करके पूछ सकते हैं और हम आपके comment का reply अवश्य करेंगे।

    Read More~ 

    मॉनिटर क्या होती है: अर्थ, प्रकार, कार्य । Monitor in Hindi 

    App Ka Clone Kaise Banaye 

    Cyber Security Kya Hai

    1 टिप्पणियाँ

    एक टिप्पणी भेजें

    और नया पुराने