इंटरनेट के इस संसार में आपने Email Address या Email ID के बारे में अवश्य ही सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की ईमेल एड्रेस क्या होता है (What is Email Address in Hindi), वैसे तो हर एक इंटरनेट यूजर के लिए Email Address एक आम बात है और इसके बारे में अधिकतर लोग जानते हैं और वह Email ID  का उपयोग भी करते हैं लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जिन्हें Email Address के बारे में अधिक जानकारी नहीं है।

ईमेल एड्रेस क्या होता है | Email Address in Hindi
ईमेल एड्रेस क्या होता है | Email Address in Hindi


आज का यह है आर्टिकल सभी के लिए है जो नहीं जानते हैं कि Email Address क्या होता है और उन सभी लोगों के लिए यह आर्टिकल उपयोगी होने वाला है हर कोई इस आर्टिकल को पड़ सकता है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको Email Address के बारे में संपूर्ण जानकारी आसान शब्दों में दी जाने वाली है।


    ईमेल क्या होता है | Email in Hindi 

    ईमेल का सीधा सा अर्थ होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग करके लोगों के बीच संदेश का आदान प्रदान करने के तरीके को ई-मेल कहते हैं। इसे सरल भाषा में समझे तो ईमेल एक पत्र/संदेश होता है जिसे जगह से दूसरी जगह इलेक्ट्रॉनिक की मदद से भेजा जाता है।


    Email का आईडिया हमारे डाक से लिया गया। जिस प्रकार हम पोस्ट के माध्यम से किसी को पत्र भेजते हैं। ठीक उसी प्रकार ईमेल को इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से हम कुछ समय में संसार के किसी भी व्यक्ति को Email भेज सकते हैं।


    डाक की तुलना में ईमेल ज्यादा सुविधाजनक होता है। क्योंकि मेल से आप बहुत ही कम समय में अपना ईमेल एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज सकते हैं। ई-मेल में आपको कागज पर संदेश लिखने की जरूरत नहीं होती है, कीबोर्ड की मदद से आप अपना संदेश टाइप करके कुछ ही सेकंड में सामने वाले व्यक्ति को भेज सकते हैं।


    ईमेल एड्रेस क्या होता है | Email Address in Hindi

    ईमेल एड्रेस जिसे आप Hindi में ईमेल पता भी कहते हैं यह एक ईमेल खाते के लिए एक विशेष पहचानकर्ता होता है अर्थ अगर आप ईमेल का प्रयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे प्रथम अपना ईमेल एड्रेस बनाना होता है।


    जिस प्रकार डाक ऑफिस से पत्र भेजते हैं समय पत्र भेजने वाले का और पत्र प्राप्त करने वाले का पत्ता जरूरी होता है ठीक उसी प्रकार ई-मेल में भी हमें एक विशेष पता बनाना पड़ता है जिसे ईमेल एड्रेस कहा जाता है।


    ईमेल में ईमेल एड्रेस ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि इसका प्रयोग इंटरनेट पर ईमेल संदेश प्राप्त और ईमेल भेजने वाले दोनों के लिए किया जाता है। 


    ईमेल एड्रेस आपको ईमेल अकाउंट को एक विशेष पहचान भी देता है। ईमेल एड्रेस जब भी बनाया जाता है वह यूनिक होता है।


    ईमेल एड्रेस से ही किसी संदेश को आसानी से भेजा और प्राप्त किया जा सकता है।


    हर ईमेल एड्रेस के 2 भाग होते हैं - एक उपयोगकर्ता नाम जिसे आप Username भी कहते हैं और डोमेन नाम, जिसमें Username सबसे प्रथम आता है उसके पश्चात @ सिंबल आता है और उसके बाद domain name आता है उदाहरण के लिए "mysmartsguide एक Username है और "gmail.com" डोमिन नाम है तो इसका ईमेल एड्रेस कुछ इस तरह बनेगा - mysmartsguide@gmail.com

    ईमेल एड्रेस का अर्थ क्या होता है। Email Address Meaning in Hindi

    ईमेल का अर्थ होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल और ईमेल एड्रेस का हिंदी में अर्थ है मेल पता होता है, ईमेल एड्रेस एक ईमेल अकाउंट की विशेष पहचान होती है जिसके माध्यम से संदेश का आदान-प्रदान कर सकते हैं।


    Email कैसे काम करता है | Email kaise kaam karata hai

    Email एक Internet पता होता है जिसे इलेक्ट्रॉनिक मेल (Email) के नाम से भी जाना जाता है. यह आपको Email संदेश भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है . आपके Email खाते की पहचान के रूप में, एक अलग-अलग नाम का Email पता होता है . 

    एक Email Address में, @ संकेतक से separate किए गए, उपयोगकर्ता का नाम(Username) का पहला हिस्सा होता है, (Domain Name) का दूसरा हिस्सा होता है . उदाहरण के लिए, example@gmail.com में Example Username है, gmail.com डोमेन का नाम है.


    ईमेल संदेशों को Senders से Recipients के पास Digital Network के माध्यम से Transfer करता है . 

    Email संदेश Gmail, OutLook और Yahoo Mail जैसे Email क्लाइंट का उपयोग करके भेजे और प्राप्त किए जाते हैं। जब आप कोई Email संदेश भेजते हैं, तो इसे सबसे पहले एक आउटगोइंग Mail Server (SMTP) को भेजा जाता है, जो Internet के माध्यम से Reciver के इनकमिंग मेल Server (IMP या POP3) तक संदेश पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होता है। फिर Reciver अपने Email क्लाइंट का उपयोग करके संदेश तक पहुंच सकता है।

    Email Address के Parts

    किसी को ईमेल भेजने के लिए ईमेल Address के Parts बहुत जरूरी होते हैं। निचे हमने ईमेल के सभी Parts के बारे में विस्तार से बताया है।

     

    प्राप्तकर्ता (Recipient)जब भी आप किसी को कोई mail भेजते हैं तो ईमेल भेजते वक़्त वहां पर प्राप्तकर्ता का ईमेल Address डालने का Option आता है जिसमे आपको उसका ईमेल Address डालना होता है जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं। ये डालना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसके बिना आप कहीं भी Mail नहीं भेज पाएंगे।

    विषय (Subject) विषय में आपको अपने ईमेल के संदेश के बारे में संक्षेप में लिखना होता है। मतलब आपने जो ईमेल लिखा है उसके बारे में आपको विषय में Short में लिखना होता है। विषय लिखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे ये पता चलता है की  ईमेल किस बारे में है। लेकिन ये लिखना अनिवार्य नहीं होता है।

    संदेश (Message)इसमें आप अपना संदेश लिखते हो। जो भी बात आप ईमेल के द्वारा कहना चाहते हैं वो सब संदेश में आता है। इस section में आप अपना संदेश (Message) लिखते हैं जो आप भेजना चाहते हैं।

    Attachmentsईमेल की मदद से आप सिर्फ Photos, Videos ही नहीं बल्कि अन्य Files जैसे – Documents, PDFs भी भेज सकते हो। और ये सब आप Attachments के Option का इस्तेमाल करके कर सकते हैं।

    Email Address कहाँ बना सकते हैं

    ईमेल Address आप किसी भी ईमेल Service Provider की Website पर जाकर बना सकते हैं। निचे हमने कुछ मशहूर और सुरक्षित ईमेल Service Providers की List दी है। निचे दी गयी Websites पर जाकर आप आसानी से Free में अपना ईमेल Account बना सकते हैं।

     

    Email Address क्यों जरूरी है

    एक Email पता आपके व्यक्तिगत और व्यापारिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है। कुछ मुख्य कारणों में से कुछ निम्नलिखित हैं:

    Professionalism: अपने व्यवसाय के लिए Professional Email Address का उपयोग करना, आपके Client के साथ पहली मुलाकात में सही प्रभाव डालने में मदद कर सकता है।

    Branding: अपने व्यवसाय के नाम से Professional Email Address होना, Mouth Marketing से कम नहीं होता है।

    Contact: आपके Contact को संरक्षित रखने के लिए, आपको समस्त Contact की सही सूची का प्रबंधन करना होता है।

    Security: Professional Email Address का उपयोग करना, सुरक्षित होता है, क्योंकि इससे संलग्न हमारी Contact सूची, महत्वपूर्ण संलग्नक, और संसाधनों की सुरक्षा होती है।

    Email Address के फायदे | Email Address Ke Benefit

    Email के कुछ महत्वपूर्ण फायदे हैं:

    • समय: Message प्राप्त करने में कुछ ही सेकंड का समय लगता है।
    • सुरक्षा: Message को Password से सुरक्षित किया जा सकता है, जिससे कि कोई अन्य प्रतिबंधित पहुंच प्राप्त नहीं कर सकता है।
    • सही: Message में गलती होने की समस्या कम होती है, क्योंकि Receiver  मुख्यत: संदेश में प्रस्तुत माहिती पर ध्यान केंद्रित करता है।
    • सुलभ: Message में गलती होने की समस्या कम होती है, क्योंकि Receiver मुख्यत: संदेश में प्रस्तुत माहिती पर ध्यान केंद्रित करता है।

    Email Address के नुकसान

    • अगर आप समय-समय पर अपने ईमेल Account को Check नहीं करते हैं तो आपके ईमेल Account में बहुत सारी ईमेल इकट्ठी हो जाती हैं जिसके कारण अपने काम की ईमेल ढूंढ पान मुश्किल हो जाता है।
    • कुछ ईमेल Messages ऐसे भी होते हैं जिनमे Virus होता है और जो की आपका व्यक्तिगत डेटा ले सकते हैं और उनका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसलिए ऐसे किसी भी ईमेल से कुछ Download करने से पहले सावधान रहें और ईमेल को अच्छी तरह से Check करके ही कोई Action लें। वैसे अगर आपके ईमेल Account के Inbox में किसी प्रकार की कोई Spam या Virus वाली ईमेल आती है तो Gmail आपको खुद ही सावधान कर देता है।
    Individuals के लिए ईमेल क्यों है जरूरी
    ईमेल सिर्फ Brands या Websites के लिए ही नहीं बल्कि Individuals के लिए भी बहुत जरूरी है। आज के समय में सब कुछ Online हो गया है। और हर किसी का बैंक में तो Account होता ही है और लोग नौकरी भी करते हैं।

    आज कल आप बैंक में और जहाँ पर आप नौकरी करते हैं वहां पर अपनी ईमेल दे सकते हैं। इससे ये होगा की जब भी आपके बैंक Account में कोई दिक्कत होगी या जहाँ आप नौकरी करते हैं उन्हें आपको कुछ बताना होगा तो आपको ईमेल के जरिये जानकारी दे सकेंगे।

    इतना ही नहीं आज के समय में तो लोग Photos, Videos या Documents भेजने के लिए भी आपस में ईमेल का बहुत इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसमे Photos की Quality Compromise नहीं होती है और इसलिए ईमेल सभी के लिए काफी जरूरी हो गई है।

    ईमेल Address से जुड़े सवाल
    ईमेल Address का आविष्कार कब और किसने किया था?
    ईमेल Address का आविष्कार Ray Tomlinson द्वारा 1978 में किया गया था।

    ईमेल Address में @ का क्या Function है?
    ईमेल ID में दो भाग होते हैं। पहला होता है Username और दूसरा होता है Domain Name. Username और Domain Name को एक दूसरे से अलग रखने के लिए @ का उपयोग किया जाता है।

    ईमेल Address और Gmail Address में क्या फर्क है?
    ईमेल Address का मतलब होता है Electronic Mail Address और Gmail सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा इस्तेमाल कीये जाने वाली ईमेल Service का नाम है।

    ईमेल Address में क्या लिखा जाता है?
    अगर आप किसी को ईमेल भेज रहे हैं तो Sender में आपको अपना ईमेल Address डालना है और Receiver या Receipent में आपको उसका ईमेल Address डालना है जिसे आप ईमेल भेज रहे हैं।

    ईमेल Address क्या होता है?
    Gmail Address उस  Address को कहते हैं जो की आपको Google ईमेल Service Provider ईमेल Account बनाने के बाद देता है जैसे – example@gmail.com एक Gmail Address है क्योंकि इसमे अंत में Domain Name Gmail है।

    ईमेल का Full Form क्या है?
    ईमेल का Full Form होता है Electronic Mail.

    क्या ईमेल Address एक जैसा होता है?
    नहीं, ईमेल Address एक जैसा नहीं होता है। हर किसी का ईमेल Address एक दूसरे से अलग होता है। सबका ईमेल Address अपने आप में Unique होता है।

    ईमेल Address कैसे दिखता है?
    ईमेल Service Provider के हिसाब से ईमेल Address अलग-अलग दिखते हैं जैसे – Google का ईमेल Address होता है – example@gmail.com और Yahoo का ईमेल Address होता है – example@yahoo.com. ईमेल Service Provider के हिसाब से ईमेल Address अलग-अलग दिखते हैं। Example@gmail.com में Example आपका नाम या Username होता है और @gmail.com उस ईमेल Service Provider का Domain Name होता है।

    ईमेल इस्तेमाल करने के लिए क्या जरूरी है?
    ईमेल का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास खुद का एक ईमेल Account होना चाहिए और ईमेल भेजने के लिए आपके पास खुद का ईमेल Account और प्राप्तकर्ता का ईमेल Address होना चाहिए।

    Gmail में ईमेल Block कैसे करते हैं?
    Gmail में अगर आप किसी ईमेल को Block करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस व्यक्ति के ईमेल Message को Open करना है और उसके बाद Right में Top में मौजूद 3 Dots पर Click करना है और फिर Block Button पर Click करना है। अगर आप इस विषय के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो यहाँ जाने की Gmail में ईमेल Block कैसे करते हैं।

    ईमेल एड्रेस कैसे बनाएं?

    ईमेल एड्रेस बनाना बहुत ही आसान होता है अगर आप नहीं जानते की ईमेल एड्रेस कैसे बनाएं तो आप नीचे बताई गई बहुत ही आसान स्टेप्स को करके बना सकते हैं  :-

    1. सबसे प्रथम Google Account Sign in Page पर जाए

    2. इसके बाद Create account पर क्लिक करें

    3. अपना नाम डालें

    4. Username डाले

    5. एंटर करके फिर अपना पासवर्ड को कंफर्म करें

    6. Next पर क्लिक करें

    7. मोबाइल नंबर ऐड करके उसे वेरीफाई करें

    8. Next पर क्लिक करें 


    ईमेल कैसे भेजे?

    1. सबसे प्रथम आपने Gmail App में जाएं

    2. नीचे दाई ओर Compose पर क्लिक करें

    3. "To" वाली जगह में उसका Email ID  डाल दें जिसे आप ईमेल भेज रहे

    4. "Subject" वाली जगह में आप विषय डाल सकते हैं

    5. अपना संदेश लिखें

    6. Send पर क्लिक करें


    अंतिम शब्द

    दोस्तों उम्मीद है कि आपको ईमेल एड्रेस क्या होता है | Email Address in Hindi यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ साझा करें और इस विषय से संबंधित कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछें।

    Read More:

    Email Marketing क्या है - संपूर्ण जानकारी हिंदी में 

    App Ka Clone Kaise Banaye


    Post a Comment

    और नया पुराने