App Ka Clone Kaise Banaye - Clone App - अगर आपको पता नहीं है की Mobile में Apps के Clone कैसे बनाते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। कभी कभी हमें कुछ कारणों से अपने Mobile के Apps के Clone/Duplicate की आवश्यकता पड़ती है।
इसीलिए आज हम आप लोगो को यही बताने वाले हैं। सिर्फ कुछ Tricks की सहायता से आप सरलता से किसी भी App को Double कर सकते हैं और Phone में Multiple Accounts यूज़ कर सकते हैं। इस ट्रिक से Whatsapp Clone बनाए।
Android App का Clone कैसे बनाए
लोगों के पास एक ऐसी Facebook, Instagram या Whatsapp में ऐसी ID(पहचान) हो जिसे कोई नहीं जानता हो, इसीलिए वह डबल एकाउंट्स का उपयोग करता है।
अलग-अलग ID रखना उन लोगों के लिए आवश्यक हो जाता है जो अपने प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को अलग रखना चाहते हैं।
कुछ लोगों को लगता है की Clone Apps Mobile को Root करने के बाद ही बनाए जा सकते हैं लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, अगर आपका Mobile Root नहीं है फिर भी आप उसमे Apps का Clone बना सकते हैं।
App का क्लोन कैसे बनाये
1.Parallel Space के जरिये
Parallel Space एक App है जो आपको सरलता से Google Play Store में मिल जाएगा. आप इस Link पर क्लिक कर के भी Download कर सकते हैं. Download करने के बाद आपको उसे install कर लेना है उसके बाद निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं-
• अब आपको Parallel Space को शुरू करना है।
• इसके बाद Add app के प्लस Icon पर क्लिक कीजिये।
• अब आपको वो App सेलेक्ट करने हैं।
• जिनका आप Clone बनाना चाहते हैं।
• कुछ देर लोडिंग होने के बाद उन App के Clone बन जायेंगे।
इसके बाद आप जिस भी ऐप में दूसरी ID बना कर काम करना चाहते हैं कर सकते हैं.
इसी प्रकार के ओर भी बहुत सारे Apps Google Play Store में उपलब्ध हैं और सभी में App का Clone बनाने का तरीका लगभग एक जैसा ही है. Parallel Space के अलावा नीचे 5 Best App Cloner Apps हैं जिनकी मदद से आप सरलता से apps का Clone बना कर Multiple अकाउंट यूज़ कर सकते हैं. ये सभी No Root एप्स हैं. सिर्फ App के नाम पर क्लिक कर के आप Google Play Store में पहुच जायेंगे फिर उसे Download कर सकते हैं. List of Best Clone Apps -
आजकल के कुछ स्मार्टफोन में यह फीचर in-Built रहता है, कुछ स्मार्टफोन में किसी तरह का App Download करने की आवश्यकता नहीं होती है. Without app उनमे सिर्फ स्मार्टफोन में ही कुछ Settings करने के बाद आप Apps के Clone बना सकते हैं. नीचे अधिकतर प्रयोग किये जाने वाले स्मार्टफोन में हम apps का Clone कैसे बना सकते हैं यह बताया गया है।
Clone Apps in Samsung in Hindi
Samsung के जो पुराने स्मार्टफोन हैं उनमे ऊपर बताये गए Apps को Download करने की आवश्यकता हैं लेकिन जो अभी के स्मार्टफोन हैं जैसे Samsung M31, M50,M21,M30S वगेरह मे App Cloning Feature in-Built दिया गया रहता है। अतः Samsung के नए स्मार्टफोन के यूजर नीचे बताये अनुसार App का Clone बना सकते हैं-
• सबसे पहले Settings में जाएँ
• इसके बाद नीचे Scroll करके Advanced Features में जाएँ।
• इसके बाद Dual Messenger पर टच करें।
• अब जो App वहाँ दिख रहे हैं उनके Clone बनाने के लिए उसे Enable कर दें।
अंत में अगर आप वही Contact लिस्ट नए Messenger में भी चाहते हैं तो Use separate contact list पर टच करें।
इसके बाद आप उस App के Clone का प्रयोग कर सकते हैं।
Clone Apps in iPhone in Hindi
अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो आपको किसी-न-किसी Application को Download करना ही पड़ेगा क्योकि iPhone में App Clone जैसा कोई Feature नहीं दिया रहता है। यहाँ कुछ ऐसे app दिए गए हैं जिनको आप बिना Jailbreak के प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही इनको क्लिक कर के सीधे App Store से Download भी कर सकते हैं।(ये App सिर्फ iPhone और iPad के लिए ही हैं)
• Slices
Clone Apps in Realme in Hindi
Realme के स्मार्टफोन में Apps के Clone बनाना बहुत ही सरल होता है क्योकि इसमें App Clone का Feature in-Built रहता है। Realme के अधिकतर Phones जैसे की Realme 6,6i,6 Pro, Realme 3, Realme 3 Pro,Realme 5,Realme 5 Pro, तथा और भी बहुत अधिकतर Models में यह तरीका काम करता है।
• सबसे पहले आपको जाना है स्मार्टफोन की Settings में।
• इसके बाद आपको नीचे Scroll करना है और आपको App Cloner मिल जाएगा।
• App Cloner पर टच करे।
• इसके बाद आपके Phone में installed जितने भी App के Clone बन सकते हैं वहां शो करेंगे।
• अब सिर्फ आपको उन App को Enable करना है।
• इसके बाद आप उन App के Clone का प्रयोग कर सकते हैं।
अगर आपको जानना है की किन किन App के Clone बनाए जा सकते हैं तो वहीँ पर Apps That Can Be Cloned पर टच कर के देख सकते हैं।
Clone Apps in OnePlus in Hindi
OnePlus के स्मार्टफोन में भी Apps के Clone बनाने के लिए किसी थर्ड पार्टी app की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसमें भी स्मार्टफोन की कुछ Settings कर के App Cloning की जा सकती है। OnePlus में एप्स के Clone बनाने के लिए-
• सबसे पहले आपको Settings में जाना है।
• इसके बाद नीचे Scroll कर के Utilities में टच करना है।
• अब आपको Parallel Apps में टच करना है।
• अब जितने भी ऐप के Clone बनांये जा सकते हैं वहां पर शो करेंगे।
• आपको जिस ऐप का Clone बनाना है उसे Enable कर दें।
• इसके बाद होम Screen या Main Menu में उन Apps के Clone दिखने लगेंगे।
Clone Apps in Redmi/Mi in Hindi
Redmi के स्मार्टफोन में Apps के Clone बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps फॉलो करने होंगे-
• सबसे पहले Settings में जाइए।
• अब निचे Scroll करते हुए Dual Apps को खोजिये और उस पर टच कीजिये।
• इसके बाद जिस App का Clone आप बनाना चाहते हैं उसे Enable कर दें।
• अब आप उन Apps के Clone का प्रयोग कर सकते हैं।
Clone Apps in Oppo in Hindi
Oppo के स्मार्टफोन में भी in-Built Clone Apps Feature होने की वजह से Apps के Clone बनाना सरल होता है. Oppo के सभी Models जैसे Oppo A5S, A3, F9, A57,A3s, A15, A1K में यह फीचर दिया रहता है. Oppo में ऐप के Clone बनाने के लिए-
• सबसे पहले Settings में जाइए।
• इसके बाद Clone Apps में जाइए।
• अब उस App पर टच कीजिये जिसको Clone करना चाहते हैं।
• अब Enable Cloning को सेलेक्ट करें।
• इसके बाद आप उसे ऐप के Clone का प्रयोग कर सकते हैं।
Also Read: Email Marketing क्या है - संपूर्ण जानकारी हिंदी में
Clone Apps in Vivo Mobiles in Hindi
Vivo के स्मार्टफोन में Apps को Clone करने की प्रक्रिया थोड़ी सी अलग है लेकिन इसमें आप Clone किये हुए Apps का अच्छा प्रयोग कर पाते हैं. Vivo में ऐप को Clone करने के लिए-
• Vivo के Mobile में एक iManager का App मिलता है उसे शुरू करें।
• इसके बाद सबसे नीचे आपको App Clone का आप्शन मिलेगा उस पर टच करें।
• अब जिस App को आपको Clone करना है उसे Enable कर दें।
• अब होम Screen में जो Duplicate App होगा उसके निचे Red कलर का लेबल लगा होगा।
• अब आप उस Clone किये हुए App को प्रयोग कर सकते हैं।
हमें आशा है की आपको आपकी समस्या का हल मिल गया होगा और आपने अपने स्मार्टफोन में Apps का Clone बना लिया होगा। आपको हमारा यह लेख Android Apps Ka Clone Kaise Banaye कैसा लगा हमें Comment कर के अवश्य बताएं।
इसके साथ ही अगर लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो Comment कर के बताएं। यदि लेख पसंद आया हो तो Social एप्स और दोस्तों के साथ Share करें।
एक टिप्पणी भेजें