दोस्तों अगर आपको जानना हैं की Cyber Security क्या है, यह कैसे कार्य करती हैं और इसके प्रकार क्या क्या है। अगर आप जानते हैं तो हो सकता है कि सभी कुछ नहीं जानते होगे, तो हमारे इस आर्टिकल को ठीक से पढ़ने के बाद आपको संपूर्ण जानकारी पता चल जाएगी।

    Cyber Security क्या है (Cyber Security Kya Hai in Hindi)

    Cyber Security एक प्रकार की सुरक्षा है जो इंटरनेट से जुड़े हुए सिस्टम के लिए होती है। इसकी मदद से Software और Hardware की डाटा को ओर भी सुरक्षित बनाया जाता है जिससे किसी प्रकार से डाटा की चोरी न हो, सभी डोकोमेंट और फाइल सुरक्षित रहें।


    Cyber Security Hindi Meaning

    Cyber Security दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है Cyber+Security अर्थ जो कुछ भी इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, इनफॉरमेशन, नेटवर्क, कंप्यूटर डेटा या एप्लीकेशन से संबंधित है उसे हम Cyber कहते हैं। 


    जबकि सुरक्षा से संबंधित है जिसमें नेटवर्क सिक्योरिटी, एप्लीकेशन, सिस्टम सिक्योरिटी और इनफॉरमेशन सिक्योरिटी शामिल है।

    Cyber Security Kya Hai | Cyber Security in Hindi


    Cyber Security कैसे काम करती है

    Cyber Security के अंतर्गत Ethical Hackers की एक बड़ी टीम होती है जो आपके डाटा डिलीट होने, डाटा चोरी होने या आपके किसी भी डिवाइस को नुकसान होने से बचाते हैं, Cyber Security में कार्य करने वाले बुरे लोगों को गलत कार्य करने से रोकते हैं।


    इसके अंतर्गत आपके Computer System, Network, किसी प्रोग्राम और आप के डाटा को सुरक्षित रखा जाता है।


    Cyber Security क्यों जरूरी है (Need of Cyber Security in Hindi)

    1. हमारे निजी डाटा जैसे कि इमेज, पीडीएफ टेक्स्ट डॉक्यूमेंट या अन्य किसी भी तरह के डाटा जो हमारे कंप्यूटर में रहता है उसको सुरक्षित रखने के लिए Cyber Security जरूरी है।


    2. हमारा ऐसा कोई भी डाटा जिस पर सिर्फ हमारा कॉपीराइट होता है उसे सुरक्षित रखने के लिए Cyber Security बहुत आवश्यक है जैसे कि अगर आपकी कंपनी है उसके डाटा पर सिर्फ आपका ही कॉपीराइट होता है तो उसे कोई चोरी ना कर ले या कोई दूसरा व्यक्ति उसे प्रयोग ना कर पाए।


    3. हमारे बैंकिंग और फाइनेंसियल डाटा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी Cyber Security बहुत जरूरी है क्योंकि हमारा बैंकिंग डाटा सुरक्षित नहीं होगा तो कोई भी Hacker हमारे बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकता है। आजकल तो इंटरनेट बैंकिंग जिंदगी का आवश्यक भाग बन गया है।


    4. नेशनल सिक्योरिटी के लिए भी Cyber Security बहुत आवश्यक है। नेशनल सिक्योरिटी का अर्थ है कि आजकल हमारे देश में के डिफेंस सिस्टम में भी साइबर अटैक होते हैं।


    5. कुछ ऐसे इंफॉर्मेशन या डाटा भी होते हैं जो बहुत जरूरी हैं और संवेदनशील होते हैं जैसे कि आजकल सभी सरकारी दफ्तरों में भी ज्यादातर कार्य इंटरनेट के द्वारा ही किए जाते हैं अगर किसी सरकारी दफ्तर का डाटा लीक हो जाता है तो इससे भी ज्यादा भारी नुकसान हो सकता है।


    अत: इस तरह के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए Cyber Security बहुत जरूरी है।


    Cyber Crime के प्रकार (Type of Cyber Crime in Hindi)


    1. Hacking:-

    इस तरह के Cyber Crime में हैकर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस कर किसी दूसरे व्यक्ति के Sensitive जानकारी और पर्सनल डाटा को एक्सेस करते हैं बिना उस व्यक्ति की अनुमति के, प्रतिबंधित क्षेत्र किसी का पर्सनल मोबाइल, कंप्यूटर या कोई ऑनलाइन बैंक अकाउंट हो सकता है।


    2. Cyber Theft:- 

    इस तरह के Cyber Crime में हैकर किसी कॉपीराइट कानून का उल्लंघन करता है, यह Cyber Crime का एक भाग है जिसका मतलब है की कंप्यूटर या इंटरनेट की मदद से की गई चोरी, इसके अंतर्गत पहचान की चोरी, सूचना की चोरी, इंटरनेट समय की चोरी, पासवर्ड की चोरी आदि शामिल है।


    3. Cyber Stalking:-

     यह Cyber Crime सोशल मीडिया वेबसाइट में अधिक देखने को मिलता है इसमें Stalker किसी व्यक्ति को बार बार मैसेज या Email करके उसे परेशान करते हैं।  


    इसमें Stalker अक्सर छोटे बच्चों और ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जिन्हें इंटरनेट की अधिक जानकारी नहीं होती है। इसके बाद Stalker उस व्यक्ति को Blackmail करना आरंभ कर देते हैं इससे इंसान की जिंदगी अधिक तकलीफदायक हो जाती है।


    4. Identity Theft:-

     इस तरह का Cyber Crime आजकल काफी अधिक देखने को मिलता है इसमें हैकर इन लोगों को टारगेट करते हैं जो ऑनलाइन Cash Transactions और बैंकिंग सर्विस जैसे- Paytm, Phonepe, Google Pay का प्रयोग करते हैं।


    Hackers किसी व्यक्ति का पर्सनल डाटा ऐसी डेबिट कार्ड डीटेल्स, अकाउंट नंबर, इंटरनेट बैंकिंग डीटेल्स आदि जानकारी किसी प्रकार से हासिल करके सारा पैसा निकाल लेते हैं जिसे उस इंसान को अधिक आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।


    5. Malicious Software:-

     ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर हैकर द्वारा बनाए जाते हैं तो किसी भी इंटरनेट से कनेक्ट कंप्यूटर या स्मार्टफोन के डाटा को ना सिर्फ चुरा सकते हैं बल्कि उसे डिलीट भी कर सकते हैं साथ ही इन सॉफ्टवेयर के माध्यम से हैकर आपके पूरे सिस्टम को क्रैश कर सकते हैं।


    ये Softwares विभिन्न प्रकार के होते हैं जैसे- Spyware, Malware, Ransomware, Virus व Worms हैकर इस प्रकार के Software को अधिकतर किसी Link, Pop-Up मैसेज या Email के द्वारा दूसरे Computer नहीं भेजते हैं और लुभावने तरीके से Link को टच करने के लिए कहते हैं।


    अगर वह है व्यक्ति Link पर टच कर देता है तो Computer का पुरा कंट्रोल हैकर के पास चला जाता है।


    6. Phishing:-

     इस प्रकार के साइबर Theat में हैकर किसी संस्था या बैंक के रूप में किसी व्यक्ति को कोई मेसेज या Email भेजता है। जो देखने पर मान्य लगता है। इसके पीछे Hacker का मकसद उस व्यक्ति की सभी जानकारी जैसे डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर आदि जानकारी लेकर उसे आर्थिक और मानसिक नुकसान पहुंचाना होता है।


    7. Man in the Middle (MITM) Attack:- 

    इस प्रकार के साइबर क्राइम में जो हमला करने वाला हैकर होता है वह दो लोगों के संचार की निगरानी करते रहता है और कुछ वक्त बाद उन दो लोगों में से एक बन कर सामने वाले से आवश्यक जानकारी और संवेदनशील डेटा जैसे Debit, Credit कार्ड जानकारी आदि। इससे सामने वाले व्यक्ति को पता भी नहीं चलता और हैकर के पास से सभी जानकारी आ जाती है,


    8. Denial of Services (DOS):- 

    इस प्रकार के साइबर अटैक का प्रमुख उद्देश्य किसी नेटवर्क या Website के ट्रैफिक को कम करना है। इस हमले हैकर किसी Website या नेटवर्क पर अचानक से बहुत अधिक ट्रैफिक ला कर इसे Network System को कमजोर कर देता है।


    9. Spoofing:-

     इस प्रकार के साइबर अटैक मे हैकर किसी अन्य व्यक्ति की पहचान का प्रयोग कर के किसी बड़े Server या बड़ी कंपनी के सिस्टम में अटैक कर सकता है। इस अटैक की मदद से कोई भी हैकर किसी का जीवन बर्बाद कर सकता है।


    10. Salami Slicing Attack:-

     इसे अटैक को "सलामी धोखाधडी" भी कहा जाता है। ऐसे साइबर क्राइम में Cyber अपराधी अधिक सारे छोटे -छोटे अटैक करके एक बड़े हमले अंजाम देता है।


    हमलावर ग्राहक की जानकारी जैसे डेबिट कार्ड / बैंक की डीटेल्स का प्रयोग कर के छोटी मात्रा में रुपयों की कटौती करते हैं।


    कम मात्रा में रुपयों की कटौती होने की वजह से ग्राहक Slicing से अनजान रहते हैं और शिकायत भी नहीं करते हैं। जिससे Hacker का पता नहीं चल पाता है, यह केवल समय-समय पर कम वेतन वृद्धि से लाभ प्राप्त करने का एक तरीका है।


    इन अटैक के अलावा ओर भी कई साइबर अटैक होते हैं। समय के बीतने के साथ-साथ इन नए प्रकारों का पता चल रहा है।


    साइबर सुरक्षा के प्रकार (Types of Cyber Security in Hindi)


    Cyber Security में यूजर फोन नेटवर्क की अलग-अलग परतो में अलग-अलग Security प्रदान की जाती है। ऊपर बताये सारे अपराध Online किये जाते और उन्हें रोकने के लिए 6 Cyber Security कुछ इस प्रकार हैं:-


    1. Network & Gateway Security

     इसे Network को प्रथम परत कहा जाता है। आपने कंप्यूटर मे Firewall का नाम तो अवश्य सुना होगा। यह एक नेटवर्क के लिए ऐसी दीवार होती जो सिर्फ Secure चीजों को प्रवेश करने की अनुमति देता है तथा असुरक्षित चीजों को बाहर रखती है

    2. Data Loss Prevention (DLP) 

     इस प्रक्रिया में यूजर का सारा डाटा को पूरी तरह एनकोड कर दिया जाता है जिसमे SST (Secure Sockets Layer) का उपयोग किया जाता है। इस Secure के अंतर्गत सुचना या डेटा को Unaotherized Access से दूर रखने के लिए एन्क्रिप्ट कर दिया जाता है।

    3. Application Security 

     इसके द्वारा Network में प्रयोग की जा रही AppLication को एक Security प्रक्रिया से गुजारा जाता है जिससे उस Application की कमियों को दूर किया जा सके। साथ ही वह Application असुरक्षित है तो उसे नेटवर्क से बाहर कर दिया जाता है।

    4. Email Security

     अगर आप Gmail (Google Mail) का प्रयोग करते है तो आपने कई बार देखा होगा की कुछ Emails Spam Folder में चली जाती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नेटवर्क मे Email security के लिए Spam Folder का प्रयोग जाता है। जिस से हानिकारक Emails को User की पहुंच से दूर रखा जा सके क्योकि ज्यादातर अपराध ईमेल Phishig के जरिए ही किए जाते हैं।

    5. Antivirus Security 

     सभी व्यक्ति अपने कंप्यूटर में Antivirus लगा कर रखते हैं। यह हमारे कंप्यूटर को भिन्न - भिन्न प्रकार के Virus से बचाता है। आखिर कंप्यूटर में ही हमारी सभी सेंसिटिव इनफार्मेशन और प्राइवेट फाइल्स स्टोर्ड रहती हैं इसीलिए इसे सुरक्षित रखना ज्यादा आवश्यक होता है।

    6. Network Acess, Control 

     इसके द्वारा Unauthorized उपयोगकर्ताओं और उपकरणों को Network से बाहर रखने का काम किया जाता है। NAC Network की कार्यक्षमता की सुरक्षा करती है, यह सुनिश्चित करती है कि केवल उपयोगकर्ता और डिवाइसों तक ही इसकी पहुँच हो, Network ऑपरेटर तय करते हैं कि कौन से उपकरण या Application एंड प्वाइंट सुरक्षा जरूरतों का अनुपालन करते हैं और उन्हें Network एक्सेस की अनुमति दी जाएगी या नही।


    साइबर सुरक्षा के फायदे (Benefits of Cyber Security in Hindi)

    • इसके इस्तेमाल से हम Unauthorized Access से सुरक्षित रह सकते हैं जिससे किसी भी प्रकार के Data Less का खतरा नहीं रहेगा।


    • साइबर सुरक्षा की मदद से हम अपने Network को सुरक्षित रख सकते हैं जिससे निश्चित हो कर Internet का प्रयोग कर सकते हैं।


    • आपके संवेदनशील और पर्सनल डाटा को एक सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है ताकि Hacker आपका मानसिक या आर्थिक शोषण न कर सके।


    • सुचना सुरक्षा अच्छी होती है तो व्यावार प्रबंधन में भी वृद्धि होती जाती है।


    • आजकल online कैश Transaction बहुत अधिक प्रचलन में है इसीलिए Cyber Security के साथ सुरक्षित Transaction कर सकते हैं।


     साइबर हमले से स्वयं को कैसे बचाएं ?

    आजकल टेक्नॉलॉजी और इंटरनेट का यूज काफी अधिक बढ़ चुका है इसलिए साइबर अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, Internet पर जितने अच्छे व्यक्ति है उतने ही बुरे व्यक्ति भी है जो अवसर यूजर के सारे डाटा को चुराने और उनके system को डैमेज के करने के बारे में सोचते हैं।


    Attackers अधिकतर उन लोगों को अपना शिकार बनाते जिनके पास अधिक टेक्निकल नॉलेज और साइबर सुरक्षा बारे में जानकारी बिल्कुल नहीं होती है।

     

    जो लोग इंटरनेट का प्रयोग करते समय कोई भी सावधानी न रखते है। किसी भी फर्जी Website और SMS पर बड़ी सरलता से यकीन कर लेते है या किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी सभी निजी जानकारी शेयर कर देते है ऐसे ज्यादातर साइबर अटैक का शिकार बन जाते है।


    साइबर अटैक से बचने के लिए आप यहां पर बताए गए साइबर सुरक्षा टिप्स (Cyber Safety tips in Hindi ) को अपन फाॅलो करे-


    1. असुरक्षित WiFi Network का प्रयोग न करें

    कई बार सार्वजनिक स्थानों पर Free का WiFi उपलब्ध होता है लेकिन ऐसे WiFi नेटवर्क असुरक्षित हो सकते है इससे आप Man the middle Atttack का शिकार बन सकते है इसीलिए असुरक्षित WiFi नेटवर्क से अपनी System को कभी भी कनेक्ट न करें।


    2. मज़बूत Password का प्रयोग करे

     लॉगिन सिस्टम में हमेशा मजबूत Password का प्रयोग करें। Password ऐसा रखें जिसका कोई भी व्यक्ति बड़ी सरलता से अनुमान ना लगा सके, अपने Password को हमेशा गुप्त रखें और किसी के साथ शेयर न करें, Password बनाते वक्त उसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि जैसी चीजों का प्रयोग बिल्कुल न करें क्योंकि ऐसे Password को क्रैक करना सरल होता है, मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए उसमे कम से कम 14 शब्दों का प्रयोग करे उसमें Special Characters, Letters, Symbols, Number का कॉम्बिनेशन बनायें और अपने Password को थोडे दिनों के बाद change करते रहे।


    3. एंटी वायरस साफ्टवेयर का प्रयोग करें

     हमेशा अपने सिस्टम में एंटी वायरस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें एंटी वायरस सॉफ्टवेयर आपके सिस्टम में हानिकारक वायरस को आने से रोकता है और असुरक्षित websites और Programming को भी ब्लॉक कर देता है। एंटीवायरस आपके सिस्टम में उपलब्ध वायरस को हटा देता है और आपके सिस्टम को सुरक्षित रखता है।


    4. Software और Operating System को अपडेट करें

     आप जो भी सॉफ्टवेयर अपने सिस्टम में प्रयोग करते हैं उन Softwares को हमेशा नए वर्जन पर अपडेट करें और आपका सिस्टम जिस भी Operating System पर कार्य कर रहा है उसे भी अपडेट करके लेटेस्ट वर्जन पर प्रयोग करें। जैसा की आपको मालूम ही होगा की Software और Operating System को कोडिंग से बनाया जाता है और जब इन Software Companies द्वारा अपडेट किया जाता है तब पुराने कोड के नया कोड जब Software मे ऐड किया जाता है और Software के सिक्योरिटी कमजोरियों को भी हटा दिया जाता है।


    जब भी किसी software का लेटेस्ट वर्जन आता है तो उसके पुराने वर्जन को साइबर अपराधियों द्वारा हैक किया जा सकता है इसलिए आपके system पर इन्स्टॉल सारे सॉफ्ट्वेयर और Operating System को अपडेट करते रहें।


    5. अज्ञात Email अटैचमेंट को ना खोले

    किसी अज्ञात Email से आयी Email अटैचमेट को कभी भी न खोलें क्योंकि इसमें वायरस भी हो सकता है, और यह साइबर अपराधियों द्वारा आपका सारे डाटा को चुराने की एक साजिश हो सकती है।


    6. अज्ञात Email में लिंक पर क्लिक न करें

     इंटरनेट USERS को कई बार ऐसे फर्जी मेल प्राप्त होते हैं जिसमे लिखा हुआ होता है की आपकी लोटरी लगी है व किसी बैंक के नाम से फर्जी Email आते होते है जो आपको रुपयों का लालच देते है और कई बार नौकरी के भी फर्जी Email आते है ऐसे Email में आपको नीचे एक website का लिंक दिया जाता है जो की एक फर्जी वेबसाइट होती है। इसलिए आपको कभी भी अज्ञात Email के लिंक को कभी ना खोले ।


    साइबर सुरक्षा में करियर (Career in Cyber Security in Hindi)

     अगर आप भी Cyber Security में अपना करियर तालाश कर रहे है तो आपका यह पौसला बहुत ही उचित है।क्योंकि Cyber Security एक्सपर्ट की डिमांड आज तेजी से बढ़ रही है और आने वाले समय में इसका स्कोप आज के मुकाबले बहुत तेजी से बढ़ने वाला है।

     

     नए लोग इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से जुड़ रहे है और साइबर अपराधी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है ऐसे में अगर आपके पास में साइबर सुरक्षा में सम्बंधित कौशल है तो आप बड़ी सरलता से साइबर सुरक्षा में एक बेहतरीन करियर बना सकते है।


    साइबर सुरक्षा एक सुप्रसिद्ध IT Career है जिसकी गिनती टॉप IT Career में होती है, यदि आप भी एक साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट बनना चाहते है तो साइबर सुरक्षा से सम्बंधित कोई ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं और जानकारी के लिए दी गई इस विडियो को देख सकते हैं।


    Also Read: App का क्लोन कैसे बनाये? 


    निष्कर्ष

    Cyber Security Kya Hai सिर्फ जान लेना ही बहुत नहीं है. Cyber Crime से बचने के लिए सबसे अच्छा रास्ता है की किसी भी लुभावने मैसेज के Link पर क्लिक बिलकुल ना करें अगर कर देते हैं तो उस लिंक के URL को भी देखें की उसमे कोई स्पेल्लिंग मिस्टेक नहीं है. साथ ही अपने किसी भी अकाउंट के लिए एक Strong Password अवश्य बनाए जिसमे अपरकेस और लोअरकेस कैरेक्टर को जोडे और सुरक्षित रहें.

    आपको हमारा यह लेख Cyber Security Kya Hai कैसा लगा हमें Comment अवश्य बताएं तथा लेख पसंद आये तो Share अवश्य करें

    Post a Comment

    और नया पुराने