क्या आपको पता है Qr कोड क्या है (What is QR Code in Hindi?) और QR Code कैसे काम करता है ? मुझे लगता है की आप ने कभी न कभी कहीं न कहीं अवश्य देखा होगा. छोटे स्क्वायर shape बाॅक्स जिसमे की कुछ एक अजीब सा पेटर्न बना होता है.


आपके मन में भी ये अवश्य आया होगा की आखिर ये है QR Code क्या है और इसे किसलिए प्रयोग किया जाता है. इन्हें आप लोगों ने एडवरटाइजमेंट, बिलबोर्ड या किसी सामान के ऊपर अवश्य देखा होगा. लेकिन शायद ही किसी को इसे Scan करते हुए अवश्य देखा होगा.

Qr कोड क्या है (What is QR Code in Hindi?) और QR Code कैसे काम करता है ?

इस कोड के पीछे URL embedded होता है जिसे की हम यदि अपने स्मार्टफोन से Scan करें तो हमें पता चलेगा अन्यथा ये छुपा रहता है. जैसे ही हम उस कोड को स्कैन करते हैं तो वो हमें किसी एक वेबसाइट के URL में redirect कर देती है. इसी लिए ही उसे बनाया गया है.


वैसे तो बहुत से इंटरनेट schemes ऐसे आये और गए लेकिन कोई चीज़ जो वर्षो से चल रही है वो है यह QR code या Quick Response Code. तो आज हम इस लेख में ये जानेगे की आकिर ये QR Code क्या होता है और ये कैसे काम करता है. तो चलिए जानते हैं इसके विषय में। 

    Qr कोड क्या है (What is QR Code in Hindi?)

    QR Code का पूरा नाम है Quick Response code. ये दिखने में Square Barcode के तरह ही होता हैं जिसे सबसे पहले जापान में तैयार किया गया था. ये दिखने में traditional UPC बाॅरकोड की तरह है जो की horizontal लाईन की तरह हैं.


    लेकिन ये अधिक आकर्षक हैं और इसमें अधिक जानकारी भी स्टोर किया जा सकता है. इसके साथ साथ इस बड़ी सरलता से कैप्चर किया जा सकता है.


    इसकी अन्य परिभाषा दी जाये तो ये मशीन रीडेबल लेबल होते हैं जिसे कम्प्यूटर बड़ी सरलता से समझ सकता है किसी टेक्स्ट को समझने के मुकाबले.


    QR codes का प्रयोग हर जगह होता है जैसे की किसी सामान को ट्रैक करने में या उसे पहचान करने में. यूँ कहे तो ये टिपिकल बारकोड का अपग्रेड वर्जन है.


    ये अपने आपको किस ऐसी टेक्नोलॉजी में कैद नहीं रख लिया है की इसे केवल वेयरहाउस में सामान को ट्रैक करने में ही इस्तेमाल कर सकें.


    बल्कि इसका इस्तेमाल अधिक बढ़ गया है जैसे आजकल इसे हम Ad, billboard और बिजनेस window में भी देख सकते हैं. यहाँ तक की इसका इस्तेमाल कुछ वेबसाइट भी कर रहे हैं.


    QR codes इतना जरूरी क्यूँ है

    आपको थोडा आइडिया तो हो गया होगा के Qr कोड क्या है (What is QR Code in Hindi). 

    जो लोग इंटरनेट से पहले ही जुड चुके हैं उन्हें शायद इनके बारे में पहले से मालूम होगा की ये स्केयर शेप्ड बारकोड क्या है. ये दिखने में भले ही थोडा पुराना लग रहा हो लेकिन ये इसके बारे में छोटे बिजनेस ऑनर और enterprenure को अवश्य पता होना चाहिए.


    इसे हम QR Code का extention भी कह सकते हैं जिसे मध्य 1970 से इस्तेमाल में लाया जा रहा है. पहले इसे सुपर मार्केट के grocerries में इस्तेमाल किया जाता था चीज़ों तो ट्रैक करने के लिए. लेकिन हम इसका इस्तेमाल सभी बड़े और छोटे कंपनी अपने सेल और productivity को बढ़ाने के लिए करते हैं.


    हमारे जैसे उपभोक्ता की बात करें तो QR Codes की सहायता से हम बड़ी सरलता से अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर कुछ action जल्दी से कर सकते हैं.


    NFC (Near Field Communication) की तरह इसमें कोई Fancy इलेक्ट्रॉनिक नहीं लगी है या इसमें कोई विशेष टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी नहीं हो रहा है.


    ये तो बस एक ग्रीड हैं सफेद और काला का जिसे किसी पेपर में प्रिंट किया गया होता है और इसे बड़ी सरलता से स्मार्टफोन की कैमरा में कैद किया जा सकता है.


    QR Code को स्कैनर ऐप्स की सहायता से पहले capture किया जाता है, फिर वो ऐप उस कोड को किसी valuable जानकारी में बदल देता है. जिसे की हम समझ सकते हैं.


    उदाहरण के तोर पर अगर किस advertising बोर्ड में आपने कोई QR Code देखा और उसे आपने स्कैन कर लिए तब वो आपको किसी वेबसाइट में ले गया, इसका मतलब है की उस QR Code में किस वेबसाइट का URL embeded था. इसी प्रकार ही काम करता है QR Code. 


    QR Code कितने प्रकार के होते हैं?(Different Types of QR Code in Hindi?)

    QR Code की संरचना और प्रयोग एवं उद्देश्य के आधार पर इसे दो प्रकार के होते हैं

    1. Static QR Code

    इस बारकोड का प्रयोग सार्वजनिक जानकारी को प्रसारित करने के लिए किया जाता हैं. और इसे कम बार ही संपादित किया जाता हैं. इस QR Code को अखबार, पत्रिका,पोस्टर्स, टीवी विज्ञापन आदि में प्रकाशित किया जाता हैं. इस कोड का निर्माता केवल सीमित जानकारी प्राप्त कर पाता हैं.

    QR Code कितनी बार Scan किया गया और जिस डिवाईस से Scan हुआ है उसका OS

    2. Dynamic QR Code

    यह एक तरह के Live QR Code होता हैं. जिसे वक्त-वक्त पर संपादित किया जाता हैं. इसे Unique QR कोड भी कहते हैं. इस कोड का निर्माता कई तरह की जानकारी ट्रैक कर सकता हैं.

    ☑ स्कैन करने वाले का नाम

    ☑ ईमेल आईडी

    ☑ कितनी बार स्कैन किया

    ☑ कोड में शामिल जानकारी तक पहुँच

    ☑ Conversational Rate आदि


    QR कोड कब लांच हुआ?

    1974 में प्रथम बार क्यूआर कोड आया था बारकोड का प्रयोग 1994 में हुआ था 

    QR Code और 1D UPC Barcode में क्या अंतर है

    वैसे देखा जाये तो इनकी अप्रांस, में भी अधिक फर्क है. एक दिखने में खाली वर्टिकल लाइन तो दूसरा किसी Squared बैंक्स की तरह. अगर हम स्कैन की बात करें तो QR Code को किसी भी दिशा से स्कैन कर सकते है लेकिन बारकोड को हम एक ही दिशा से स्कैन कर सकते है.


    1D बारकोड (UPC) में 30 नम्बर तक स्टोर हो सकता है लेकिन QR Code में हम 7089 नम्बर तक स्टोर कर सकते हैं.


    इसी massive स्टोरेज capacity के कारण ही इसमें वीडियो और बडी फाइल को बड़ी सरलता से स्टोर किया जा सकता है. जिसे बाद में फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट में इस्तेमाल किया जाता है.


    मोबाइल से स्कैन कैसे किया जाता है?

    यदि आपके पास कोई स्मार्टफोन है भले ही वो iPhone, एंड्रोएड या ब्लैकबैरी तो आप भी इसका इस्तेमाल करके कोई QR Code स्कैन कर सकते हो. इसके लिए बस आपको कोई बारकोड स्कैनर ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा जैसे Red laser, Barcode Scanner, QR Scanner जिनकी सहायता से आप कोई भी QR Code बड़ी सरलता से डिकोड कर सकते हैं. ये सारे ऐप अक्सर फ्री होते हैं.


    बस आपको इसे इंस्टाल करके अपने फ़ोन के कैमरा से उस कोड को स्कैन करना होता है और वो automatically उस कोड को डिकोड कर लेता है.


    QR Code में क्या Store हो सकता है?

    इसे बड़ी सरलता से भाषा में बोलें तो QR Code इमेज़ पर आधारित hypertext link जिसका इस्तेमाल हम आफलाइन मोड में भी कर सकते हैं. इसमें हम कोई भी URL को एनकोड कर सकते हैं जिससे की अगर कोई QR Code को स्कैन करे तो वो वेबसाइट आसानी से खुल सकता है.


    उदहारण के तौर पर अगर आप चाहते हैं की कोई आपके फेसबुक पेज को लाइक करे तब आप अपने फेसबुक पेज का URL उस QR code में दे सकते है जिससे की कोई अगर उसे स्कैन करना चाहे तो वो redirect होकर आपके फेसबुक पेज में ही जायेगा.


    वैसे की अगर आप कोई विडियो को वायरल करना चाहते हैं तो उसकी URL को उस QR code में स्टोर कर दो. इसका इस्तेमाल असीमित है. वैसे ही आप किसी के मोबाइल नंबर के साथ भी कर सकते हैं. 


    किसने QR Code का आविष्कार किया?

    Denso-Wave जो की एक subsidiary कंपनी है Toyota Group के उन्होंने ही सबसे पहले QR Code का आविष्कार किया वर्ष 1994 में.


     इसे डिजाईन किया गया था उस कंपनी के विभिन्न पार्ट्स को ट्रैक करने के लिए, लेकिन समय के साथ इसका इस्तेमाल भी अधिक बढ़ गया है इस कारण इसे commercialize करना पड़ा.


    QR Code के बिजनेस में क्या फ़ायदे है

    किसी भी conventional बारकोड के मुकाबले ये काफी ही अधिक फ़ायदे हैं. इसका सबसे प्रमुख फ़ायदा यह है की इसमें हम 100 गुना ज्यादा जानकारी स्टोर कर सकता हैं किसी बारकोड के मुकाबले.


    QR code को हम किसी भी दिशा से स्कैन कर सकते हैं जो की बारकोड में सम्भव नहीं है. इसकी अगला फायदा यह है की ये मार्केटिंग point of view से अधिक रोचक है जिससे की ये ग्राहक को बड़ी सरलता से आकर्षित कर सकता है. जिससे कंपनी को बहुत ही कम निवेश में अच्छी मार्केटिंग हो जाती है.


    एक QR Code रिडर को बड़ी सरलता से डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है जो की एकदम फ्री है. वैसे ही कोई भी ग्राहक किसी बिजनेस में बड़ी सरलता से सिर्फ अपने स्मार्टफोन की सहायता से enter कर सकता है.


    ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो की फ्री में QR Code generate करने की सेवा देती है. इसलिए कंपनी अपने आवश्यकता के अनुसार ही अपने ऑप्सन चुनाव करती हैं.


    QR Code के फायदे (QR code ke advantage)

     हम कहाँ कहाँ QR Codes का इस्तेमाल बिजनेस सम्बंधित scenarios में कर सकते हैं.

    ☑ QR Code को हम अपने किसी विशेष वेबसाइट के URL में रिडेरकट कर सकते हैं.

    ☑ इसका इस्तेमाल हम सुचना को शेयर करने में भी कर सकते हैं.

    ☑ इसका इस्तेमाल हम डिस्काउंट कोड के तोर पर भी कर सकते हैं.

    ☑ इसे हम बिजनेस कार्ड के तोर पर इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमे की हमारी सारी जानकारी पहले से शामिल होगी.

    ☑ इसे हम हमारे नए लोकेशन को गुगल मैप्स लोकेशन के साथ जोड़ सकते हैं.

    ☑ इससे हम कोई YouTube वीडियो या चैनल को लिंक भी करवा सकते हैं जिससे की उसके वायरल होने की सम्भावना बढ़ जाती हैं. और इसमें हम अपने नए सामान को Promote भी कर सकते हैं.

    ☑ इसे आप अपने नए ऐप के लिंक को जोड़ भी सकते हैं ताकि लोग आपके ऐप का इस्तेमाल कर सके.

    ☑ इसमें किस वस्तु की कीमत की जानकारी भी अटैच कर सकते हैं ताकि कोई इसे स्कैन कर वो जानकारी प्राप्त कर सकता है.

    ☑ इसे आप अपने वेबसाइट के कांटेक्ट पेज में भी डाल सकते हैं जिससे की कोई इसे स्कैन कर के आपकी वेबसाइट की पूरी जानकारी अपने स्मार्टफोन में सेव कर सकता है.

    ☑  अभी तक तो आप समझ ही चुके होंगे की QR Code की सहायता से हम कई कार्य कर सकते हैं. बड़ी सरलता से बहुत सारे ग्राहकों को engage कर सकते हैं.

    ☑ इसे हम स्मार्टफोन में log in करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे हमें बार बार पासवर्ड भरने करने की भी आवश्यकता नहीं है.

    ☑ ये बहुत ही लो टैक solution है जिसे की किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है. ये इसके पूर्वज बारकोड से लाखों गुना बेहतर हैं इस्तेमाल के लिए.


    QR code की नुकसान (Disadvantage of QR Code)

    इतने सब फायदे होने के वाबजूद इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे की कुछ सुरक्षा प्रोब्लम की issue. इसे बड़ी सरलता से बदला जा सकता है.


    ☒ उदहारण के तौर पर यदि कोई अटैकर चाहे तो कोई ऐसी QR Code पर अपने किसी स्पैम URL को डाल सकता है और उसे किसी ऐसी जगह फिक्स कर देगा जहाँ की बहुत ही अधिक ट्राफिक आती जाती हों. इससे वो किसी के भी स्मार्टफोन में घुस सकता है. जिससे उस यूजर को अधिक खतरा है.


    क्यूआर कोड रीडर क्या है?

    2 डाईमेंशनल बारकोड अथवा QR कोड स्कैनर के नाम से जाना जाता है. यह Barcode नई Technology से बने है. जिनका आपने कई Digital Payment ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगल पे आदि में देखा होगा. 2D बारकोड में 1D बारकोड की तुलना में ज्यादा जानकारी को स्टोर रखा जा सकता है. 


    क्यूआर कोड स्कैन कैसे करें? (how to scan qr code in hindi)

    QR Code 3 BarCode Scan करने के मामले में यह अधिक प्रसिद्ध ऐप है जिसका अनुमान आप इसी बात से लगा सकते है की इसे PlayStore में अब तक 100M+ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। साथ ही इसे 1M यूजर द्वारा 4.4 की शानदार रेटिंग मिली हुई है तो इसे इस्तेमाल कैसे करना है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।


    1. सबसे पहले QR & Barcode Scanner को PlayStore से डाउनलोड करके Install करे।

    2. इसे खोलने पर यह कुछ Permission मांगेगा आपको सभी Allow कर देनी है ताकि यह अच्छे से कार्य कर सके।

    3. जब भी आपको कोई QR Code और Barcode करना हो तो आपको इस ऐप को खोल लेना है।

    4. इसे खोलने पर आपके स्मार्टफोन का बैक कैमरा ऑन हो जायेगा जिसे आपको QR कोड और Bar कोड के सामने ले जाना है।

    क्यूआर कोड स्कैन कैसे करें? (how to scan qr code in hindi), What is QR Code in Hindi?

    5. स्कैन करने के लिए आपको कोई बटन टैच करने या फिर फोटो लेने की आवश्यकता नहीं है। ऑन कैमरा को कोड के सामने ले जाने के कुछ सेकंड बाद ऐप आटोमेटिक कोड में छुपी हुई जानकारी सामने आ जाती है।

    क्यूआर कोड स्कैन कैसे करें? (how to scan qr code in hindi), What is QR Code in Hindi?

    आपको इस वेबसाइट को अपने स्मार्टफोन के Browser में ओपन करना है। इसे ओपन करते ही सबसे प्रथम आपके कैमरा एक्सेस करने की परमिशन ली जाएगी जिसे Allow करने के बाद आपका कैमरा ऑन हो जायेगा जिससे आप सरलता से स्कैन कर सकते हैं।

    तो अब आप जान गए होंगे कि QR कोड बारकोड कैसे करे स्मार्टफोन से इस कोड से कोई संदेश मिल सकता है या आप किसी वेबपेज का एड्रेस मिल सकता है. अगर ये कोड किसी प्रोडक्ट में है तो आपको उसी अवश्य जानकारी मिल सकती है. यहाँ आपको स्कैन करते वक्त कुछ सावधानी भी रखनी है कोई कोड आपके स्मार्टफोन में मालीशियस भी भेज सकता है. ऐसे में आपको किसी संदेहास्पद QR, BARCode को स्कैन नहीं करना चाहिए. इस पोस्ट में आपको आनलाइन वेबसाइट और ऐप का तरीका बताया है स्मार्टफोन यूजर के लिए ऐप तो Jio Phone यूजर के लिए आनलाइन वेबसाइट काम आएगी.

    यह भी पढ़ें :- Cyber Security Kya Ha

    Jio Phone में QR Code स्कैन कैसे करे?

    Jio Phone में QR Code स्कैन कैसे करे?, What is QR Code in Hindi?


    इस तरह आप ऊपर दी गयी ऐप के जरिये सरलता से किसी भी कोड को स्कैन कर सकते हैं। अगर आप एक Jio Phone यूजर है तो आपके Jio Phone में यह ऐप तो कार्य नहीं करेगी लेकिन आप QR Code BARCode स्कैन करने के लिए आनलाइन वेबसाइट webqr.com का प्रयोग कर सकते हैं.


    निष्कर्ष (Conclusion)

    मुझे लगता है की मैंने आप लोगों को Qr कोड क्या है और QR Code कैसे बनाये में सम्पूर्ण जानकारी दी और मैं आशा करता हूँ आप लोगों को QR code टेक्नोलॉजी के बारे में समझ आ गया होगा.


    मेरी आप से गुजारिस है की आप लोग भी इस सम्पूर्ण जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में शेयर करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत फायदा होगा. मुझे आप लोगों की मदद की जरूरत है जिससे मे और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.


     मैं अवश्य उन Doubt का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Qr कोड क्या है? (What is QR Code in Hindi?) और QR Code कैसे काम करता है ? कैसा लगा हमें comment लिखकर अवश्य बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले.

    Post a Comment

    और नया पुराने