ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें ? – क्या आप भी इस प्रश्न का जवाब Online ही ढूंढ रहें हैं तो आज आप सही जगह पर हैं और यह आवश्यक भी है क्योंकि आजकल के आधुनिक युग में Internet से पढ़ाई करना बहुत ही आवश्यक हो चूका है क्योंकि इसके बहुत सारे लाभ भी हैं |
एक तो आपको कहीं पर जाने की आवश्यक नहीं पड़ती, आप घर बैठे ही अपने Mobile या Computer से किसी भी विषय के बारे में बड़ी सरलता से पढ़ सकते हैं और दूसरा कि इसमें अधिक वक्त भी नहीं लगता |
आप अपने घर बैठे ही किसी भी विषय पर Search करके उसके बारे में पढ़ सकते हैं और अपनी Knowledge को बढ़ा सकते हैं तो चलिए जानतें हैं आप किन तरीकों की मदद से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकतें हैं ?
ऑनलाइन पढ़ाई क्या है (What is Online Study in Hindi)
Online पढ़ाई या Online Study ऐसी शिक्षा प्रणाली या अध्ययन की तकनीक है जिसमे विधार्थी इंटरनेट और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे स्मार्टफोन, टेबलेट या कंप्यूटर की सहायता से पढ़ाई करते हैं. ऐसी शिक्षा की तकनीक में विधार्थीयो के लिए आनलाईन Classes और साथ ही क्रम के अनुसार विडियो Courses के रूप में तैयार की जाती है.
यह शिक्षा प्रणाली Distance शिक्षा के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है. जिस प्रकार लोग टीवी या स्मार्टफोन में कोई चीज़ देख लेते हैं तो उन्हें वह अच्छे से याद रहता है, उसी प्रकार Online पढ़ाई में उन्ही उपकरणों का प्रयोग करने से मुसकिल-से-मुसकिल Concepts भी Clear हो जाते हैं.
ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे ? (online padhai kaise kare)
ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए दो चींजों का होना बहुत आवश्यक है – पहला स्मार्टफोन या कंप्यूटर व दूसरा इंटरनेट कनेक्टिविटी।
जिस विषय के बारे में आप Online पढ़ना चाहतें हैं उसे Google, YouTube या Google Play Store पर “आपका विषय नाम Online Tutorial in Hindi या English मे Type करके Search करें .
उसके बाद जो भी परिणाम आयेंगे उनमे से जो आपको अच्छा लगेगा उसे टच करके पढ़ सकतें हैं और किसी भी अन्य विषय के लिए यही प्रोसेस फॉलो करें .
अगर आप वास्तव में Internet से पढ़ाई करना चाहतें हैं तो इस बात का भी ध्यान रखना है कि कौन सी वेबसाईट आपके लिए अच्छी हैं
क्योंकि आजकल अगर आप Internet पर सर्च करोगे तो आपको बहुत सारी वेबसाईट मिल जाएंगी
जो कि आपको ऑनलाइन पढाई करने में सहायता करेंगे लेकिन आपको इन सारी वेबसाइट में से चुनाव करना है कि आपके लिए अच्छी वेबसाइट कौन सी है |
आवश्यक नहीं है कि सिर्फ काॅलेज विद्यार्थी या फिर Graduation के विद्यार्थी Internet पर पढ़ाई कर सकते हैं |
आजकल School की पढ़ाई के लिए भी इंटरनेट बहुत आवश्यक हो गया है अगर कोई भी विद्यार्थी चाहे वह किसी भी कक्षा में हो वह Internet पर पढ़ाई कर सकता है ।
1. YouTube से पढ़ाई करे
आप YouTube के बारे में तो जरूर ही जानते होंगे आजकल यह सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला एप्स बन चुका है |
प्रति दिन लाखों लोग इस पर कुछ ना कुछ सर्च करते हैं और आप यह भी जानते होंगे कि Youtube पढ़ाई करने का एक बहुत ही ज्यादा अच्छा तरीका है |
इसमें आप किसी भी विषय के बारे में सर्च कर सकते हैं और उसी के साथ साथ आपको उस विषय से संबंधित ढेर सारी वीडियो उपलब्ध हो जाएंगी आप उन्ही में से कोई भी वीडियो चुनाव करके उसे देख सकते हैं |
“Youtube पढ़ाई करने का बहुत ही अच्छा तरीका माना जाता है क्योंकि इससे आपका समय की बरबादी नहीं होती | आप सीधा Youtube पर जाकर अपना विषय सर्च करके वीडियो देख सकते हैं और अपनी आनलाईन पढाई कर सकते है |”
YouTube का एक बड़ा लाभ यह भी है कि इसके लिए आपको कोई भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है |
आप घर बैठे ही बिना कोई भुगतान किये आनलाईन पढाई कर सकते है ।
YouTube पर पढाई करते वक्त आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपको कौन सा YouTube चैनल Select करना है
क्योंकि आपको YouTube पर ढेर सारे चैनल उपलब्ध हो जायेगे जो कि आपको आनलाईन पढाई करने में सहायता करेंगे
लेकिन आपको इन सब में से वो चैनल Select करना है जिसका पढाई Material अच्छा हो और जिसकी भाषा भी आपको आसान लगे |
नीचे हम आपको कुछ ऐसे YouTube चैनल बताने जा रहे है जो आपके लिए अच्छे है आप इन को Subscribe करके पढाई कर सकते है –
1. Crash Course
यह भी एक बहुत अच्छा Youtube चैनल है और इसके 10 million+ Subscribers है तो आप इस चैनल की सहायता से अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं |
2. Khan Academy
यह चैनल खासतौर पर Math, Science,और Economics लिए पढाई Material उपलब्ध करवाता है
तो अगर आप इन विषय को अच्छे से पढ़ना चाहते हैं तो आप इस Khan Academy चैनल को Subscribe करके पढ़ सकते हैं, यह आपके लिए बहुत सहायक होगा |
3. Applied Science
यह चैनल खासतौर पर Science के विद्यार्थीयों के लिए है।
इसमें आपको Science And Technology के बारे हर महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी तो आप इस चैनल को Subscribe करके के Science बारे में अच्छे से पढ़ सकते है |
4. Ted Ed
इस चैनल में आपको और एक विषय के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी ।
चैनल की सभी वीडियो भी बहुत अच्छी होती है जिसमें कि आपको हर एक चीज को अच्छे से समझाया जाता है और उसके साथ ही उसकी उदाहरण भी दी जाती है
तो अगर आप अपनी आनलाईन पढाई अच्छे से करना चाहते हैं तो आज इस चैनल को Subscribe कर ले |
5. Edutopia
इस चैनल में आपको टेक्नोलॉजी और New Techniques के बारे में जानकारी दी जाती है |
इसमें बताते है कि आपको अपने जीवन में टेक्नोलॉजी को कैसे लागू करना है | अगर आप इन चीजों के बारे में सीखना चाहते है तो इस चैनल की सहायता से सीख सकते है |
2. ऑनलाइन ग्रुप वीडियो कॉलिंग से पढ़ाई करे
इंटरनेट की सहायता से पढ़ाई करने का जो सबसे प्रचलित तरीका है वह है ऑनलाइन ग्रुप वीडियो कॉलिंग.
जब से पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा था और कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहा था तब ग्रुप वीडियो कॉलिंग एक सबसे बेहतरीन तरीका साबित हुआ जिससे लोग आनलाईन घर बैठे पढ़ाई कर रहे थे।
इसके सहायता से आप जितना चाहे लोग से आपस में ग्रुप वीडियो कॉलिंग करके पढ़ सकते हैं ।
इसमें आप सभी विद्यार्थी और अध्यापक अपने अपने घर पर रहते हुए भी एक साथ ज्यादा ही अच्छी तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं ।
3. PDF से पढ़ाई करे
PDF का पूरा नाम Portable Document Format होता है।
PDF एक फाईल की तरह होती है जिसमें के एक विशेष विषय के बारे में सभी जानकारी होती है
तो आप अगर किसी पर किसी विषय के बारे में पढाई करना चाहते हैं तो उसकी PDF डाउनलोड कर सकते हैं और उसको पढ सकते हैं |
आपको यह सभी आवश्यक जानकारी एक ही PDF में मिल जाती है और आप उसे PDF अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके अच्छे से पढाई कर सकते हैं |
PDF डाउनलोड करने के लिए आपको बस अपने विषय के साथ PDF Download लिखकर सर्च करना है, उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर बहुत सारी PDF उपलब्ध हो जाएंगी।
आपको उन PDF को डाउनलोड करना है या फिर आनलाईन भी पढ़ सकते हैं, यह आपको बहुत ही मदद करेगा |
4. Wikipedia से पढ़ाई करे
Wikipedia के बारे में तो आपने अवश्य सुना ही होगा | आपने कभी न कभी इस पर कुछ ना कुछ सर्च अवश्य किया होगा |
Wikipedia एक बहुत ही प्रसिद्ध वेबसाइट है, इसमें कि आपको हर उस विषय के बारे में जानकारी मिल जाती है जिसके बारे में आप जानना चाहतें हैं |
आपको बस अपने विषय के साथ Wikipedia लिखकर सर्च करना है और उसके बाद आपके स्मार्टफोन के स्क्रीन पर सभी जानकारी Show हो जाएगी और उस जानकारी का प्रयोग आनलाईन पढाई में कर सकते हैं |
इसमें आपके लिए भाषा का ऑप्शन भी होता है।
अगर आप हिंदी भाषा में सर्च करना चाहते हैं तो आप विषय के साथ Hindi लिख कर सर्च कर सकते हैं
और अगर आप English या फिर किसी दूसरी भाषा में सर्च करना चाहते हैं तो आप उसमें वह का नाम लिख कर सर्च कर सकते हैं |
5. Unacademy Learning App से पढ़ाई करे
Unacademy Learning App के बारे में भी आपने अवश्य ही सुना होगा क्योंकि यह ऐप आजकल बहुत प्रसिद्ध हो चुका है |
अगर आप किसी Competitive Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यह है आपके लिए सबसे अच्छा है | आप इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके अपने तैयारी ओर अच्छे से कर सकते हैं |
इसमें आपके लिए टॉप Educators उपलब्ध होते हैं जिनको एक विशेष विषय के बारे में बहुत अच्छी जानकारी होती है |
“आप उनके Courses का चुनाव करके उसमें Enroll कर सकते हैं और अपने आनलाईन Classes शुरू कर सकते हैं |”
इसमें आनलाईन Classes के साथ-साथ आपके लिए Mock Test भी तैयार किए जाते हैं |
इसका और भी एक लाभ यह है कि इसमें आपके लिए Weekly Quiz Competition भी तैयार होते हैं |
इससे आपको यह पता चल जाता है कि आपने जो भी एक सप्ताह में पढ़ा है वह आपको अच्छी तरह से याद तरह से समझ आया है या नहीं |
तो आज ही बिना समय Waste किए गूगल प्ले से इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए और उसके साथ आनलाईन पढाई करना शुरू कीजिए |
6. आनलाईन पढाई Apps से पढ़ाई करे
इसके अलावा भी Internet पर बहुत सारी Learning वेबसाइट उपलब्ध है जिनकी सहायता से आप पढ़ाई कर सकते हैं
हम आपको कुछ महत्वपूर्ण पढाई Apps के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत ही सहायक होगी –
1. Udemy
इस वेबसाइट पर आपके लिए फ्री Content और पेढ Content दोनों भी उपलब्ध है | आप इनमें से कोई भी चुनाव करके पढ़ सकते हैं |
आप भी जानते होंगे यह तो बहुत प्रसिद्ध App बन चुका है क्योंकि इसमें आपके लिए Professors उपलब्ध है जो आपकी पढाई करने में सहायता करेंगे और इस वेबसाइट पर पढाई Content भी ज्यादा अच्छा होता है जो आपके लिए बहुत ही सहायक होता है
2. Fun Brain
जैसे आपको उसके नाम से ही पता चल गया है कि यह वेबसाइट खासतौर पर बच्चों के लिए है जिसमें कि बच्चों के लिए Math Puzzles और गेम्स के भी Option होते हैं जिससे कि वह काफी कुछ सीख सकते हैं
बच्चों के लिए एक ज्यादा ही अच्छा Learning प्लेटफार्म है जिससे वह अपने गेम के साथ ही बहुत कुछ सीख सकते हैं |
3. Coursera
यह एक पैढ Learning वेबसाइट है जिसमें आपके लिए बहुत सारे Courses उपलब्ध है लेकिन इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें कोरस के साथ-साथ उसका फीस Descripition भी दिया होता है
तो आप जिस कोरस को भी Join करना चाहते हैं, उसकी फीस Fill करके उसमें Enroll करके अपनी पढ़ाई आरंभ कर सकते हैं |
4. BYJU’ S
BYJU’S App खासतौर पर 4th to 12th कक्षा के बच्चों के लिए है जिसमें से उनके पूरा Syllabus की सभी पढाई करवाई जाती है |
यह विश्व का सबसे बड़ा आनलाईन प्लेटफार्म है जो स्कूल स्टुडेंट के लिए आनलाईन Classes उपलब्ध करवाता है | इस ऐप के 42 Million Users हैं |
5. Skillshare
Skillshare में आपके लिए बिजनेस, Designing और Latest टेक्नोलॉजी के Courses उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से आप अपनी स्कील को Improve कर सकते हैं |
इसमें आपके लिए 20,000 से भी ज्यादा Classes उपलब्ध है |
इसमें भी आपके लिए दोनों तरह की Classes उपलब्ध होती है – पैड Classes और फ्री Classes |
आप इनमें से किसी भी को चुन करके बहुत ही कुछ सीख सकते है |
6. Unacademy Learner App
यह ऐप भी लगभग Byjus’s ऐप के जैसा ही है लेकिन इसमें अधिक जोर Competitive परीक्षा के लिए दिया जाता है जैसे CAT, IIT, JEE, NEET, SSC, STATE PCS और IAS जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी इस ऐप से अच्छी कराई जाती है ।
इसके साथ इस ऐप में भी कक्षा 6th to 12th CBSE का पूरा कोरस कराया जाता है ।
तो अगर आप किसी भी Competitive परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं और आप किसी भी बड़े कोचिंग सेंटर भी में नही जा सकते तो इस ऐप को भी अवश्य प्रयोग कर सकतें हैं ।
या आप अगर घर बैठे किसी ऐसे Competitive परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तब भी इसके बारे में और अच्छे से रिसर्च करके पता कर सकतें हैं । अभी तक इस ऐप में 10 Million+ डाउनलोड हो गए हैं ।
7. WifiStudy
यह ऐप पूरी तरह से Govt. Competitive परीक्षा की तैयारी कराने के लिए बनाया गया है जिसमे अभी तक 5 Million+ डाउनलोड हो गए हैं ।
इसमे कुछ फ्री लाईव क्लासिज के साथ प्रति दिन Quizz और Test लिया जाता है जो कि पूरी तरह से Govt. परीक्षा के लिए कराए जातें हैं ।
तो अगर आप किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी चाहे वो भारत Level पर हो या स्टेट Level पर, इस ऐप को भी रिसर्च करके प्रयोग सकतें हैं ।
8. Vedantu
यह ऐप भी CBSE और सभी तरह के स्टेट बोर्ड पर आधारित कोरस कराता है ।
इसमे आप किसी भी कोरस को 30 दिन तक फ्री Access कर सकतें हैं जिसमे आपको पता चल जाएगा कि इसका पढ़ाई कैसा है और किसी को यहाँ से कोरस लेना है कि नही ।
यह ऐप भी लगभग Byju’s के जैसा ही है जिसमे अभी तक 10 Million+ डाउनलोड हो गए हैं ।
9. ePathshala
ePathshala ऐप Ministry of education और NCERT ने मिल-कर बनाया है ।
यह ऐप खासतौर पर NCERT Syallbus को पूरा उपलब्ध किया गया है जिसमें NCERT के सभी किताबें, उनके ओडियो टेप, Mock Test जैसे सुविधा उपलब्ध कराए गए हैं ।
यह ऐप उन विद्यार्थियों को अवश्य डाउनलोड करना चाहिए जो अभी 5th to 12th कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं जिसमे आवश्यक नही अंग्रेजी भाषा ही हो, आप हिंदी भाषा के साथ भी इस ऐप का बड़े अच्छा प्रयोग कर सकतें हैं ।
और सबसे खास बात इस ऐप में यह है कि यह ऐप 100% फ्री है क्योंकि इसे भारतीय शिक्षा मंत्रालय और NCERT ने मिलकर बनाया है जिससे विद्यार्थियों की भलाई हो सके ।
Read Also~सर्वर और इसके प्रकार | What is server in Hindi?
Conclusion
तो दोस्तों, हम आशा करते हैं कि हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में Online Study से सम्बंधित जो भी Doubts थे वो सभी Clear हो गए होंगे
और अब आप इन ऐप्स का प्रयोग करने के लिए तैयार होंगे, तो आज ही बिना अपना वक्त बर्बाद करे इन ऐप्स को डाउनलोड करे और अपनी पढाई को जारी रखे |
इसके साथ ही अगर लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो Comment कर के बताएं. यदि लेख पसंद आया हो तो Social एप्स और दोस्तों के साथ Share करें।
एक टिप्पणी भेजें