बिटकॉइन क्या है और इसके प्रकार कितने हैं | What is Bitcoin in Hindi- एक Digital Currency है जो की पूरी तरह से मुक्त रूप में काम करती है, यानी की इसके ऊपर किसी बैंक या सरकार का कोई कंट्रोल नहीं होता है। एक ऐसी Currency जो की पूरी तरह से वर्चूअल होती है। इसे आप Currency का Online वर्ज़न भी समझ सकते हैं।

 बिटकॉइन एक डिसेंट्रलाइज्ड Digital Currency होती है इसलिए इसके सभी ट्रांजेक्शन को पूर्ण होने के लिए peer-to-peer कम्प्यूटर नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है, यानी की यहाँ सभी ख़रीदारी को यूजर्स के द्वारा किया जाता है। यहाँ किसी बैंक या सरकार का बिल्कुल भी हस्त्क्श्येप नहीं होता है।

आजकल इंटरनेट की सहायता से पैसे कमाना बिल्कुल सरल हो गया है. बहुत सारे तरीके हैं जिससे की हम घर पर ही बैठ कर इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं. उन सभी तरीको में से एक तरीका है बिटकॉइन की सहायता से हम ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

आप में से कुछ लोगों ने बिटकॉइन के बारे में सुना होगा और जिन्हें बिटकॉइन के बारे में कुछ भी नहीं पता आज उन्हें इस आर्टिकल के माध्यम पता चल जायेगा.

    बिटकॉइन क्या है (Bitcoin kya hai)

    Bitcoin एक विकेंद्रीकृत मुद्रा है, जिसका मतलब है कि यह किसी देश या मुद्रा से बंधा नहीं है। यह Blockchain तकनीक के माध्यम से बनी एक मुद्रा है, जिसका मतलब है कि Bitcoin के साथ किए गए लेनदेन सार्वजनिक रूप और कालानुक्रमिक रूप से Blockchain पर संग्रहीत किए जाते हैं। इसका अर्थ है कि कोई भी अब तक किए गए सभी लेन-देन को सरलता से देख सकता है।

    बिटकॉइन को 2009 में एक व्यक्ति या संस्था द्वारा Satoshi Nakamoto नाम से प्रस्तुत किया गया था। बिटकॉइन का अर्थ नकदी का एक डिजिटल संस्करण बनाने का एक पद्धति थी, जहां एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को बिना किसी वित्तीय संस्था या अन्य बिचौलिए के मदद से भुगतान किए बिना ही भुगतान किया जा सकता है जो इस तरह के भुगतान के लिए शुल्क ले सकते हैं और प्रक्रिया के टाइम को धीमा कर सकते हैं।

    बिटकॉइन का प्रयोग कोई भी कर सकता है जैसे हम सब इंटरनेट का प्रयोग करते हैं और उसका भी कोई भी व्यक्ति या संस्था मालिक नहीं है ठीक उसी तरह बिटकॉइन भी है.

    बिटकॉइन क्या है और इसके प्रकार कितने हैं | What is Bitcoin in Hindi


    बिटकॉइन का प्रयोग किस लिए किया जाता है?

    बिटकॉइन का प्रयोग हम आनलाईन भुगतान करने के लिए या किसी भी तरह का transactions करने के लिए कर सकते हैं. बिटकॉइन peer to peer नेटवर्क आधार पर कार्य करता है जिसका अर्थ है की लोग एक दुसरे के साथ सीधा ही बिना किसी बैंक, क्रेडिट कार्ड या फिर किसी संस्था के माध्यम से सरलता से transactions सकते हैं.

    बिटकॉइन को transactions में प्रयोग करने के लिए सबसे तेज़ और कुशल माना जाता है. आजकल ज्यादातर लोग बिटकॉइन को अपना रहे हैं जैसे online developers, entrepreneurs, non-profit संस्था आदि और इसी की वजह से बिटकॉइन का प्रयोग पूरी दुनिया में ग्लोबल भुगतान के लिए किया जा रहा है.

    जैसे बाकि मुद्रा का प्रयोग कर हम ऑनलाइन transactions करते हैं तो बैंक के भुगतान परीक्रिया को हमें follow करना होता है तभी जाकर हम भुगतान कर पाते हैं और हमारे किये गए हर transactions का हिसाब हमारे बैंक अकाउंट में उपलब्ध रहता है जिससे की ये मालूम किया जा सकता है की पैसे कहाँ और कितने खर्च हुए हैं, लेकिन बिटकॉइन का तो कोई मालिक नहीं है इसलिए उसके साथ किये गए transactions एक public खाते में record होकर रहता हैं जिसे बिटकॉइन “blockchain” कहते हैं.

    वहां पर बिटकॉइन के साथ किये गए सभी transactions की जानकारी स्टोर हो कर रहती हैं और blockchain इसका प्रमाण होता है की transaction हुआ है या नहीं.


    बिटकॉइन वॉलेट क्या है? (Bitcoin wallet kya hai)

    बिटकॉइन को हम सिर्फ इलेक्ट्रोनिकली स्टोर करके रख सकते हैं और इसे रखने के लिए बिटकॉइन वॉलेट की आवश्यकता होती है. बिटकॉइन वॉलेट बहुत से प्रकार के होते हैं जैसे desktop wallet, hardware wallet,mobile wallet, online/ web-based wallet इन में से एक वॉलेट का प्रयोग कर हमें इसमें अकाउंट बनाना होता है.

    ये वॉलेट हमें अड्रेस के रूप में unique id प्रदान करती है जैसे की मान लीजिये आप ने कहीं से बिटकॉइन कमाया है और उसको आपको अपने अकाउंट में स्टोर करना है तो आपको वहां पर उस अड्रेस की आवश्यकता पड़ेगी और उसी के सहायता से आप बिटकॉइन को अपने वॉलेट में रख सकते हैं.

    उसके अलावा अगर आपको बिटकॉइन खरीदना है या बेचना है तो आपको बिटकॉइन वॉलेट की आवश्यकता पड़ती है और इसके बाद आप जो बिटकॉइन बेचते हैं उसके बदले आपको जितने भी पैसे मिलते हैं वो आप अपने बैंक अकाउंट में भी transfer बिटकॉइन वॉलेट के जरिये करवा सकते हैं.


    बिटकॉइन आज का रेट

    बिटकॉइन का value आज के दिन में करीबन $39446.70 है मतलब एक बिटकॉइन की value 30,31,675.88 Rs है. इसकी कीमत कम या अधिक होती रहती है क्यूंकि इसको control करने के लिए कोई संस्था नहीं है इसलिए इसकी कीमत इसके मांग के हिसाब से बदलती रहती है.


    बिटकॉइन की शुरुआती कीमत कितनी थी?

    एक वक्त 50 लाख हो गई थी Bitcoin की कीमत

     इसे बिना सरकारी नियंत्रण वाली भविष्य की ऑनलाइन भुगतान प्रणाली के रूप में शुरू किया गया था. जब इसे लॉन्च किया गया था, तब इसकी कीमत केवल $0.0008 (करीब छह पैसे) थी.


    बिटकॉइन कैसे कमाए

    बिटकॉइन को हम 3 तरीकों से कमा सकते हैं. यहाँ हमने Bitcoin अकाउंट कैसे बनाये की पूरी जानकारी दिया हुआ है.

    1. पहला तरीका ये है की अगर आपके पास पैसा है तो आप एक बिटकॉइन सीधे $999 देकर खरीद सकते हैं. ऐसा भी नहीं है की अगर आपको एक बिटकॉइन खरीदना है तो आपको पुरे के पुरे $999 देने होंगे आप चाहे तो बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिटी “satoshi” भी खरीद सकते हैं.

    उदाहरण के लिए जैसे हमारे भारत में 1 रुपये में 100 पैसे होते हैं ठीक उसी तरह 1 बिटकॉइन में 10 करोड़ satoshi होते हैं तो आप चाहे तो बिटकॉइन की सबसे छोटी रक़म satoshi खरीद कर धीरे-धीरे 1 या उससे अधिक बिटकॉइन जमा कर सकते हैं. जब आपके पास बिटकॉइन उपलब्ध हो जायेगा और उसका कीमत बढ़ जायेगा तब आप उसे बेच कर अधिक पैसे कमा सकते हैं.

    2. दूसरा तरीका है की अगर आप ऑनलाइन किसी को कोई सामान बेच रहे हों और उस खरीददार के पास अगर बिटकॉइन उपलब्ध है तो उससे आप पैसे के बदले में Bitcoin ले लो, ऐसे में आप उन्हें वो सामान भी बेच देंगे और आपको Bitcoin भी मिल जायेगा जो आपके Bitcoin wallet में स्टोर हो कर रहेगा.

    आप चाहे तो बाद में उस बिटकॉइन को दुसरे व्यक्ति को अधिक दाम में बेच कर मुनाफा भी पा सकते हैं.

    3. तीसरा तरीका है बिटकॉइन mining का. इसके लिए हमें हाई स्पीड processor वाले कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ेगी जिसका हार्डवेयर भी अच्छा होना चाहिये. हम बिटकॉइन का प्रयोग सिर्फ ऑनलाइन भुगतान करने के लिए करते हैं और जब कोई बिटकॉइन से भुगतान करता है तो उस transaction को वेरिफाई किया जाता है.

    जो इन्हें वेरीफाई करते हैं उन्हें हम miners कहते हैं और उन miners के पास हाई परफोर्मेंस कम्प्यूटर और GPU होता है और वो इसके जरिये transactions को वेरीफाई करते हैं. वो ये वेरिफाई करते हैं की transactions सही है या नहीं या उसमे किसी तरह की हेरा-फेरी तो नहीं की गयी है

    इस वेरिफिकेशन के बदले उन्हें कुछ बिटकॉइन ईनाम के तौर पर मिलता है और इस तरीके से नए बिटकॉइन मार्केट में आते हैं.

    ये कोई भी कर सकता है इसके लिए हाई स्पीड processor वाले कम्प्यूटर की आवश्यकता पड़ती है जिसे खरीदना हर किसी के भी बजट में नहीं होता.

    जैसे हर देश में मुद्रा को एक वर्ष में छापने का एक सीमा होता है के आप बस इतने नोट एक वर्ष में छाप सकते हैं तो ठीक उसी तरह बिटकॉइन के साथ भी कुछ सीमाएं हैं की 21 million से अधिक बिटकॉइन मार्केट में नहीं आ सकते हैं. यानि की बिटकॉइन की सीमा बस 21 million है उससे अधिक बिटकॉइन कभी भी पाये नहीं जायेंगे.

    अभी की बात करें तो मार्केट में करीबन 13 million बिटकॉइन आ चुके हैं और नए बिटकॉइन जो हैं वो mining के जरिये आयेंगे.


    बिटकॉइन के फ़ायदे (Bitcoin ke advantages in Hindi)

    अब चलिए जानते हैं की बिटकॉइन के फ़ायदे क्या हैं

    ☑ यहाँ पर आपका transaction fee क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान करने के तुलना में बहुत ही कम होता है.

    ☑ बिटकॉइन को आप कहीं भी और कभी भी भेज सकते हैं बिना किसी मुसिबत के.

    ☑ यहाँ पर बिटकॉइन का अकाउंट ब्लोक नहीं होता जैसे कभी किसी कारण से बैंक हमारे क्रेडिट या डेबिट कार्ड को ब्लोक कर देता है, तो वो समस्या यहाँ नहीं होती.

    ☑ अगर आप लम्बे समय के लिए बिटकॉइन में निवेश करना चाहते हैं तो आपको इससे काफी अधिक फायेदा हो सकता है क्यूंकि ऐसा रिकॉर्ड में देखा गया है की बिटकॉइन की कीमतें जो है वो बढ़ रही है तो आगे चल कर हो सकता है आपको इससे अधिक फायेदा मिले.

    ☑  बिटकॉइन की transaction process में कोई सरकार या संस्था जो है वो आपके ऊपर नज़र नहीं रखती है तो बहुत से लोग हैं जो इसका प्रयोग गलत कार्य करने के लिए भी करते हैं तो ये उनके लिए लाभदायक होता है.


    बिटकॉइन के नुकसान (Bitcoin ke disadvantages in Hindi)

    अब चलिए जानते हैं की बिटकॉइन के नुकसान क्या हैं

    ☒ यहाँ पर बिटकॉइन को control करने के लिए कोई authority, बैंक या सरकार नहीं है तो इसके वजह से बिटकॉइन का कीमत में काफी अधिक उतार चढ़ाव भी होते हैं तो ये थोडा सा रिस्की हो जाता है.

    ☒ अगर आपका अकाउंट कभी हैक हो जाता है तो आप अपने सारे Bitcoin खो देंगे और इसे वापस भी नहीं लाया जा सकता इसमें आपकी सहायता कोई नहीं कर पायेगा.


    बिटकॉइन कैसे खरीदें?

    आप Bitcoin की खरीदारी सोने के जैसे ही खरीद सकते हैं वो भी भारतीय मुद्रा में. तो चलिए जानते हैं की भारत में ऐसे कोन से वेबसाइट हैं जहाँ से हम बड़ी सरलता से बिटकॉइन खरीद सकते हैं वो भी अपने ही भारतीय मुद्रा में.

    यहाँ इन वेबसाइट में आप बड़ी सरलता से इनकी कीमत देख सकते हैं वो भी रियल टाइम में. 

    1. Wazirx

    2. Unocoin

    3. Zebpay

    Also Read:- Cyber Security Kya Hai

    निष्कर्ष

    ये थी बिटकॉइन से सम्बंधित जानकारी, मुझे आशा है की आपको समझ में आ गया होगा की बिटकॉइन क्या है और इसके प्रकार कितने हैं | What is Bitcoin in Hindi, उसे कैसे पाया जा सकता है और उसके क्या फायदे और नुक्सान है.


    इसके साथ ही अगर लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो Comment कर के बताएं. यदि लेख पसंद आया हो तो Social एप्स और दोस्तों के साथ Share करें.

    Post a Comment

    और नया पुराने