दोस्तों इस लेख में हम आपको जानकारी देने वाले है सर्वर और इसके प्रकार (What is server in Hindi?) सर्वर की विशेषताएं के बारे में. हमने कोशिश की है कि आपको आसान से आसान भाषा में लेख सर्वर क्या होता है? (What is server in Hindi?) व सर्वर की विशेषताएं में जानकारी उपलब्ध कराए.

आपने अवश्य ये वाक्य कही ना कही सुना होगा की Server डाउन चल रहा है? तो आखिर कर ये Server होता क्या है. और Server कहा पर रखा होता है? सर्वर डाउन चल रहा है तो इसका अर्थ क्या होता है.

सर्वर और इसके प्रकार (What is server in Hindi?) व सर्वर की विशेषताएं

    सर्वर क्या होता है? (What is server in Hindi?)

    Server एक विशाल और सक्षम Computer है जो अपने नेटवर्क में जुड़े हुए बाकि सभी Computer को विभिन्न सेवाएँ जैसे साधन प्रयोग करने, Data Store करने, और प्रोग्राम को चलाने जैसी सुविधा देता है. 

    Network में जुड़े हुए Computer जो सेवा को देते है उन्हें सर्वर कहते है. और जो Computer सेवाओं को ग्रहण करते है उन्हें क्लाइंट कहा जाता है.

    एक सर्वर अपने Network में अपने से जुड़े दूसरे Computer ये सभी सुविधा दे सकता है. Server अपने क्लाइंट को संसाधन जैसे की प्रिंटर और सॉफ्टवेयर प्रयोग करने के लिये देता है.

    सर्वर अपने क्लाइंट को Data को संग्रहित और सुरक्षा की सेवा देता है. Server अपने क्लाइंट को एप्लीकेशन रन करने की सुविधा देता है.

    Server अपने क्लाइंट के Network की निगरानी रखता है. Server अपने क्लाइंट को मेल की सुविधा देता है.  


    सर्वर कितने प्रकार के होते हैं? Server kitne parkar ke hote hai?

    वैसे नए era की आवश्यकता के हिसाब से बहुत से प्रकार के Server मेह्जुद हैं.

    एक Server ऐसा डिवाइस या कंप्यूटर होता है किसी एक नेटवर्क में जो की नेटवर्क resources को supervise करने का काम करता है.

    उदाहरण के लिए एक file सर्वर ऐसा एक storage डिवाइस होता है जो की केवल files को स्टोर करने का ही काम करता है.

    ये सर्वर नेटवर्क में user को file save करने में सहायता प्रदान करते हैं. एक सर्वर उसके basic server task को छोड़कर कोई दूसरा काम नहीं कर सकता है. वहीँ अगर आप एक multiprocessing operating system का प्रयोग कर रहे हों तब एक single system ही एक वक्त में बहुत सारे program को run कर सकता है. एक सर्वर platform को operating system के जैसे ही प्रयोग किया जाता है.

    सर्वर अलग-अलग प्रकार का होता है और अलग-अलग सेवाएं भी प्रदान करता है.


    1. वेब सर्वर क्या है? Web Server kya hai?

    Web servers में इंटरनेट पर मौजूद जितने भी वेबसाइट हैं उनके सारा data store हो कर रहता हैं और ये server वेब ब्राउज़र से जुड़ा हुआ रहता है तो जब भी कोई user वेब ब्राउज़र से किसी वेबसाइट को देखने के लिए request करता है तब ये वेब ब्राउज़र server से connect कर वेबसाइट का data user के डिवाइस पर भेज देता है.


    2. ईमेल सर्वर क्या है? Email Server kya hai?

    Email server संदेश भेजने और प्राप्त करने में सहायता करता है और users के account की सारी जानकारी और संदेश को server पर store कर के रखता है.

    जैसे की मान लीजिये आप अपने दोस्त को एक ईमेल भेज रहे हैं तो संदेश लिखने के बाद आप send button पर click करते हैं उसके बाद वो संदेश को mail server SMTP protocol का प्रयोग कर आपके दोस्त के account में भेज देता है.


    3. फाइल सर्वर क्या है? File Server kya hai?

    File server नेटवर्क के जरिये files transfer करने में सहायता करता है. File server एक कंप्यूटर में सभी files को store और manage करता है और users के request करने पर उसके कंप्यूटर में file की copy को भेज देता है. File server का प्रयोग local network पर होता है.


    4. एप्लीकेशन सर्वर क्या है? Application Server kya hai?

    Application सर्वर बहुत अधिक मात्रा की computing territory को डेटाबेस सर्वर और end user, के बीच रखती है और जिन्हें लगातार एक साथ Bond किया जाता है.

    दो dissimilar applications को एक साथ कोनेक्ट किया जा सकता है एक Middleware software के प्रयोग से user डेटा request कर सकता है डेटाबेस से जिसके लिए उन्हें वेब ब्राउज़र का form प्रयोग करना होता है जो की displayed होते हैं.

    इससे वेब ब्राउज़र सरलता से dynamic वेब पेज तक जा सकती है user के जरूरतों और प्रोफाइल के अनुसार.

    Middleware में split products की ability होती है जो की दो एप्लीकेशन के बीच super glue का काम करता है.

    Middleware एक plumbing agent का काम करता है चूँकि ये एक एप्लीकेशन के दो sides को attach करता है और उसके भीतर से डाटा को pass कराता है.

    Generally इसमें TP monitors, DCE environments, Database access systems, Message Passing, RPC systems, Object Request Brokers (ORBs) आदि मुख्य होते हैं.


    5. ऑडियो/वीडियो सर्वर क्या है? Audio/Video Server kya hai?

    Audio/Video Servers के सहायता से ही मल्टीमीडिया applications में वो ability आती है जिससे की वो वेबसाइट में broadcast कर सकें streaming मल्टीमीडिया contents को.

    मल्टीमीडिया streaming एक technique होती है डाटा transporting करने के लिए. Internet के ग्रोथ से इस टेक्नोलॉजी में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. जो users के पास बड़े मल्टीमीडिया files को डाउनलोड करने की सुविधा नहीं होती है उनके लिए streaming एक बहुत ही अच्छा सॉल्यूशन है.

    जब client-side डाटा receive करती है और उसे आगे forward करती है steady stream के form में तब ये उस डाटा को process करता है और फिर उसे immediately ही sound और pictures में कन्वर्ट करता है उनके desired format में. धीरे धीरे बहुत सी कंपटिंग streaming टेक्नोलॉजी अब आ रहे हैं.


    6. चैट सर्वर क्या है? Chat Server kya hai?

    इन Chat Servers की सहायता से बहुत से user अब बातचीत कर पा रहे हैं और एक दुसरे के साथ डेटा और जानकारी का exchange कर पा रहे हैं उसी similar environment में ओर ये possible हो पा रहा है रियल टाइम discussion capabilities के साथ क्यूंकि रियल टाइम का अर्थ ही होता है instantly होना.

    ये रियल टाइम बहुत से दुसरे फीचर भी offer कर रहा है जैसे की navigation, moving objects को डिस्प्ले उसी वक्त में जब text appear हो रहा हो. रियल टाइम केवल एक मिनट या कुछ सेकंड लेता है react करने के लिए.


    7. फैक्स सर्वर क्या है? Fax Server kya hai?

    ये Fax Server को commonly उन बड़े संस्था में प्रयोग किया जाता है जहाँ की वक्त ही पैसा होता है. Fax Servers वक्त की बचत करता है और incoming व outgoing टेलीफोन resources को कम करता है.


    8. एफटीपी सर्वर क्या है? FTP Server kya hai?

    FTP का पूरा नाम होता है File transfer protocol. यह एक बहुत ही पुराना इंटरनेट सेवा है जो की users की सहायता करता है फाइल्स को move करने के लिए एक स्थान से दुसरे स्थान पर वो भी बहुत ही सुरक्षित.

    FTP Servers साथ में फाइल सुरक्षित, transfer control और फाइल्स की संस्था भी प्रदान करता है.


    9. ग्रुपवेयर सर्वर क्या है? Groupware Server kya hai?

    इस सर्वर को बनाने के पीछे का जो मुख्य उद्देश्य था वो ये की इससे users सरलता से जोड़ने कार्य कर सकते हैं, फिर चाहें जो किसी भी जगह में हों, इसके लिए इंटरनेट या एक mutual intranet का प्रयोग किया जाता है और इसतरह से एक near environment में एक साथ कार्य किया जा सकता है.


    10. आईआरसी सर्वर क्या है? IRC Servers kya hai?

    IRC Servers का प्रयोग रियल टाइम abilities को पाने के लिए होता है. IRC का पूरा नाम होता है internet relay chat जिसमें बहुत से split नेटवर्क सर्वर स्थित होते हैं जो की यूजर को permit करते हैं एक दुसरे के साथ अटैच होने के लिए वो भी एक IRC network के माध्यम से.


    11. लिस्ट सर्वर क्या है? List Server kya hai?

    List servers एक बहुत ही fantastic method हैं जिससे की मेलिंग लिस्ट को handle किया जा सकता है जो की statement, newsletter या publicity लाते हैं. ये List सर्वर interactive discussions होते हैं जो की खुलें होते हैं कम्युनिटी के लिए.


    12. मेल सर्वर क्या है? Mail Server kya hai?

    Mail Servers का काम होता है ईमेल को store करना mutual नेटवर्क में वो भी LAN और WAN की सहायता से, इंटरनेट में.


    13. न्यूज सर्वर क्या है? News Servers kya hai?

    News Servers का प्रयोग news को शेयर और deliver करने के लिए होता है, इसके लिए USENET news नेटवर्क का प्रयोग करते हैं क्यूंकि इसका प्रयोग दुनिया का बहुत से लोग करते हैं.


    14. प्रॉक्सी सर्वर क्या है? Proxy Server kya hai?

    Proxy servers का प्रयोग जरूरतों को filter करने के लिए, बेहतर अपीयरेंस प्राप्त करने के लिए और कनेक्शन को शेयर आउट करने के लिए. Proxy सर्वर अक्सर एक client programs में exist करती है एक वेब ब्राउज़र और एक एक्सटर्नल सर्वर में.


    15. टेलनेट सर्वर क्या है? Telnet Server kya hai?

    इन Telnet Servers के माध्यम से एक यूजर कंप्यूटर में log on कर अपना कार्य कर सकते हैं.


    16. एसएसडी सर्वर क्या है? SSD Server kya hai?

    हमारे Computer में हम दो प्रकार की हार्ड डिस्क का प्रयोग कर सकते है, एक HDD जिसका Full Form होता है Hard Disk Drive और SSD जिसका Full Form होता है Solid State Drive.

    लेकिन SSD की स्पीड HDD की तुलना में बहुत अधिक होती है.

    तो जिन सर्वर्स में HDD की जगह SSD लगी होती हैं उन्हें SSD Servers कहाँ जाता है. इनकी परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छी होती है.


    सर्वर कैसे काम करता है? (Server Kaise Kaam Karta Hai)

    Server डेटा ट्रांसफर Local area network (LAN) या Wide area Network (WAN) के जरिये भेजते है। जब कोई यूजर अपने डिवाइस ( कंप्यूटर, मोबाइल, लेपटॉप) से किसी जानकरी को प्राप्त करने के लिए इंटरनेट पर Request भेजता है तो ये सर्वर का कार्य ही होता है की उस Request के अनुसार इंटरनेट से वह जानकरी निकाल कर यूजर को भेजे.

    सर्वर कैसे काम करता है? (Server Kaise Kaam Karta Hai), सर्वर की विशेषताएं

    सर्वर का क्या कार्य है? Server ka kya karye hai?

    एक Server कोई कंप्यूटर प्रोग्राम या डिवाइस है. जो अन्य कंप्यूटरों को डाटा प्रदान करता है. यह system को Local Area Network (LAN) या इंटरनेट पर Wide Area Network (WAN) पर डाटा प्रदान कर सकता है. Server को हम नेटवर्क पर कंप्यूटर का एक हिस्सा भी मान सकते है, जो नेटवर्क resources को manage करता है. एक डाटा सर्वर में सर्वर program चलाने वाले फिजिकल कंप्यूटर को भी Server के रूप में ही जाना जाता है. 



    सर्वर की विशेषताएं (Server ki visheshtaen )

    सर्वर की विशेषताएं निम्नलिखित हैं-

    ■ Hardware फेल हो जाने पर भी Server अपनी सेवाएं प्रदान करता है यह 24×7 में भी चलता रहता है.

    ■ एक Personal Computer का प्रयोग करते समय बिजली चली जाये तो Server Down हो जाता है.

    ■ Server हमें नेटवर्क सिक्योरिटी प्रदान करने का काम करता है जब हम किसी Website पर इंडिविजुअल या ग्रुप अकाउंट बनाते है तो डाटा Website फाइल Server में स्टोर हो जाता है.

    ■ Server डाटा में रुकावट आने पर उस रुकावट को रोकने के लिए पीसी में प्रयोग होने वाली RAID Configuration में काम करने वाली Hard Drive का प्रयोग करता है.

    ■ Power सप्लाई बंद हो जाने पर भी Server की वजह से एक Power सप्लाई बंद हो जाने पर इसका असर नॉर्मल सिस्टम Operation को प्रभावित नहीं करता है.


    क्या होता है Server डाउन (What is Server Down)

    जब Server खुद से जुड़े अन्य डिवाइसों को सर्विस देना बंद कर देता है या फिर Server काम करना बंद कर देता है तो उसे सर्वर डाउन होना कहते हैं। अन्य शब्दों में इसे Server Crash भी कहा जाता है.


    सर्वर डाउन होने के मुख्य कारण (Server Down hone ke mukhe Karan)

    Hardware Problem:- यदि Server का कोई Hardware पार्ट ख़राब हो जाता है, जैसे RAM, HDD, Motherboard आदि, इससे Server कार्य करना बंद कर देता है, और User को Server डाउन का सामना करना पड़ता है.


    Power Failure:- Power Failure एक सामान्य समस्या होती है, जिसके कारण भी अक्सर Server Down हो जाते हैं, Power Failure होने के मुख्य कारण निम्नलिखित हैं.

    लंबे समय तक Electricity Down होने पर Server का Power बैकअप कार्य करना बंद कर देता है, जिसके कारण भी Server Down हो जाते हैं.

    कई बार Overheating के कारण Server की Power केबल Damage हो जाती है, इससे भी Server Down हो जाता है.


    Network Problem:- यह एक बड़ी समस्या होती है, क्योंकि Network समस्या उत्पन्न होने पर उस का पता लगाना और उसे ठीक करने में बहुत लंबा वक्त लग जाता है. यदि सर्वर पर किसी प्रकार की Network समस्या उत्पन्न होती है, तो यह भी सर्वर डाउन का एक कारण बन जाता है.


    Operating System Crash:- कई बार Software या नया पैच अपडेट करने पर Server का ऑपरेटिंग सिस्टम हैंग हो जाता है, या वह क्रैश हो जाता है, जिसके कारण भी Server Down हो जाता है. 


    Application Crash:- कई बार सर्वर की मुख्य एप्लीकेशन जिससे Client कनेक्ट हों, वह Crash हो जाती है, तो यह भी सर्वर डाउन होने का कारण बन जाता है. 


    Virus Attack:- Server एक महत्वपूर्ण Computer होता है, जिससे कई क्लाइंट जुड़े होते हैं, और Server में हमेशा Virus इन्फेक्शन का खतरा भी बना रहता है. यदि Server पर Virus Attack होता है, तो इससे Server की मुख्य सर्विसेज Infect हो जाती हैं, और Server Down हो जाता है.

    Also Read: Cyber Security Kya Hai

    सर्वर कैसे बनाये? Server Kaise Banaya Jata Hai?

     Server बनाने के लिए Server Operating System इंस्टॉल की जरूरत होती है और साथ ही अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की. Computer को Server में बदलने के लिए आवश्यकता है कि उसकी Storage Capacity अच्छी हो, और साथ ही वह 24 घंटे काम करने की क्षमता रखता हो.

    Conlusion

    तो आशा है, अब आपको समझ आ गया होगा कि सर्वर और इसके प्रकार | What is server in Hindi?‌ व सर्वर की विशेषताएं अगर आप एक कम्प्यूटर साइंस या IT क्षेत्र के स्टूडेंट है, तो आपके लिए यह लेख काफी फायदेमंद हो सकता है. टेक्नोलॉजी में रूचि रखने वाले लोगो के लिए भी यह आर्टिकल बहुत ज्ञानवर्धक हो सकता है. यदि आप चाहते है, की हम ऐसी ही कुछ ज्ञानवर्धक विषयो पर आर्टिकल लिखे तो आप अपने विचार को नीचे comment बॉक्स में Share अवश्य करे.

    Post a Comment

    और नया पुराने