दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानकारी देने वाला हूं की ईमेल मार्केटिंग क्या है? दोस्तों अगर हमें किसी भी बिजनेस को डिजिटल करना है तो उसके लिए ईमेल मार्केटिंग बहुत ही आवश्यक है। अगर आप किसी भी बिजनेस को आरंभ करते हैं और उसकी मार्केटिंग अच्छी प्रकार नहीं कर पाते तो आपका बिजनेस कभी भी सफल नहीं हो पाएगा।


हर बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको मार्केटिंग तो करनी जरूर पड़ती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह इंटरनेट का दौर हैं। लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय इंटरनेट पर ही बिताते हैं। इसी कारण से डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड ज्यादा बढ़ चुकी है। ऑफलाइन मार्केटिंग का दौर समाप्त होने की तरफ है।

Email Marketing क्या है - संपूर्ण जानकारी हिंदी में


बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का ही प्रयोग करती है उसी का एक हिस्सा है ईमेल मार्केटिंग। दोस्तों अगर आपको ईमेल मार्केटिंग के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे की Email Marketing बिजनेस के लिए क्यों जरूरी है।


    E-mail Marketing क्या है | What is E-mail Marketing in Hindi

     अपनी ईमेल मार्केटिंग का नाम तो अवश्य सुना होगा यह एक ज्यादा ही लोकप्रिय मार्केटिंग में से एक है। दोस्तों ईमेल मार्केटिंग का अर्थ होता है एक संदेश को ईमेल के माध्यम से एक साथ बहुत लोगों के साथ शेयर किया जाता है इसी को हम ईमेल मार्केटिंग कहते हैं।


    उदाहरण के लिए जब भी आप ज्यादा वेबसाइट होंगी जहां पर आप भी विजिट करते हैं तो आपने अवश्य देखा होगा कि जब भी आप वेबसाइट पर जाते हैं वहां पर आपको ई-मेल से Subscribe करने का Option आता है।


    आप वहां पर अपना ई-मेल डालकर उसे Subscribe बटन पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपका ईमेल एड्रेस उन वेबसाइट के या उनकी कंपनी के डाटा में स्टोर हो जाता है जिसको ईमेल मार्केटिंग लिस्ट कहा जाता है। उसी लिस्ट में आपका ईमेल एड्रेस भी स्टोर हो जाता है।


    अब उस वेबसाइट पर अगर कोई नया आर्टिकल आता है। तो उसके नोटिफिकेशन आपके ईमेल पर आ जाता है क्योंकि अपने उस वेबसाइट पर ईमेल एड्रेस से Subscribe किया था। यानी कि एक वेबसाइट का किसी एक आर्टिकल को एक साथ काफी सारे ईमेल पर भेजना ही ईमेल मार्केटिंग होती है।


    Email Marketing के प्रकार |Types Of Email Marketing in Hindi

    दोस्तों अगर देखा जाए तो ईमेल मार्केटिंग के दो प्रकार हैं प्रथम होता है Transactional Email और वह दूसरा होता है Direct Email तो चलिए इन दोनों प्रकार को आसान शब्दों में समझते हैं।

    1. Transactional Email

    दोस्तों Transactional Email में अगर मान लीजिए आप जब भी किसी वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आप विजिट करते हैं तो वहां पर आपको ईमेल Subscribe करने का जो Option दिखता है। इसमें आप ईमेल एड्रेस डालते हैं ईमेल डालने के बाद आपको ब्लॉग पर जो भी अपडेट आता है उसे कहा जाता है Transactional Email मार्केटिंग।


    जिसमें Costomer अगर किसी भी वेबसाइट की पोस्ट चाहता है या फिर कोई भी कंपनी का अपडेट चाहता है तो वह उस ब्लॉग पर अपना ईमेल अपनी इच्छा से डालता है और उस ब्लॉग का नोटिफिकेशन को ऑन करता है ताकि उस ब्लॉग की पोस्ट उस तक पहुंचे किसे कहा जाता है Transactional Email।

    2. Direct Email 

    Direct Email मैं आप जब भी किसी ई-कॉमर्स ब्लॉग पर विजिट करते हैं या फिर किसी दूसरे सर्विस प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट पर जाते हैं तो अब आप जब भी किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते हैं। प्रोडक्ट खरीदने के लिए आप को सबसे प्रथम अपना ईमेल डालना पड़ता है।


    और भी बहुत सी जानकारी आपको देनी पड़ती है। तब जाकर आपका वहां पर नया अकाउंट बन पाता है तो इसके अंदर कस्टमर अपना ईमेल एड्रेस अपनी इच्छा से नहीं देता। आपने बहुत बार देखा होगा आपके मेल एड्रेस पर भी काफी सारे ऐसे ईमेल आते होंगे।


    और उस ईमेल में आपको विभिन्न प्रकार के ऑफर बताए जाते हैं। कुल मिलाकर किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए कंपनी द्वारा कस्टमर के इच्छा के खिलाफ जो मेल भेजा जाता है उसे Direct E-mail कहा जाता है।


    Email Marketing  के उपयोग - Uses of Email Marketing in Hindi

    दोस्तों ईमेल मार्केटिंग का प्रयोग सबसे बहुत बिजनेस को को बढ़ावा देने के लिए, वेबसाइट के लिए या फिर प्रोडक्ट को बेचने के लिए किया जाता हैं। मान लीजिए की अगर आपको कोई ई-कॉमर्स कंपनी है, सर्विस प्रोवाइड कंपनी है या फिर आपकी कोई वेबसाइट है। तो वहां पर आप ईमेल मार्केटिंग का प्रयोग कर सकते हैं।


    ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से आप अपने कस्टमर के साथ रिलेशनशिप बढ़ सकते हैं और ऑफर, सेल, कंपनी के अपडेट लोगों तक पहुंचा सकते हैं, आप प्रोफेशनल टारगेटिंग भी कर सकते हैं, समय की बचत भी कर सकते हैं, ब्रांडिंग भी Create कर सकते हैं और भी बहुत से कार्य आप ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से कर सकते हैं।


    ईमेल मार्केटिंग एक बहुत ही सस्ता तरीका है, अपने बीएफ को आगे बढ़ाने के लिए, मार्केट में उसको फैलाने के लिए, आपके बिजनेस को ऐसे लोगों तक पहुंचाने का जो आपने बिजनेस के बारे में जानते भी नहीं हो। अगर उनका ईमेल एड्रेस अगर आपके पास उपलब्ध है तो आप अपने बिजनेस से संबंधित या फिर अपने प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी उन लोगों तक पहुंचा सकते हो।


    Email Marketing कैसे शुरू करें | How to start Email Marketing in Hindi

    दोस्तों ईमेल मार्केटिंग आरंभ करने के लिए सबसे प्रथम स्टेप है की आपके पास ईमेल मार्केटिंग लिस्ट होनी चाहिए। जिसमें आपके पास बहुत सारे ईमेल एड्रेस होने चाहिए। जिनके पास आपको ईमेल भेजने है। अब आपको मन में प्रश्न आया होगा की ईमेल मार्केटिंग लिस्ट कहा से लाये।


    दोस्तों अगर आप किसी वेबसाइट के मालिक हैं। तो आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर ईमेल सब्सक्राइब का बटन लगा सकते हैं। जिससे लोगों के Subscribe करने पर उनका ईमेल एड्रेस आपके पास पहुंच जायेगा। यह तरीका है लिस्ट लाने का।


    अगर आपकी वेबसाइट ही नहीं हो तो आप ईमेल की लिस्ट खरीद भी सकते हैं। बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो ईमेल मार्केटिंग के डाटा को सेल करती हैं। आप उनसे ईमेल लिस्ट ले सकते हैं उसके बाद आता है की ईमेल लिस्ट मिलने के बाद आपको किस प्रकार ईमेल मार्केटिंग शुरू करनी चाहिए।

    ईमेल मार्केटिंग लिस्ट आने के बाद आपको अच्छा Service Provider को चुनना है दोस्तों ईमेल मार्केटिंग के लिए काफी ऐसे Service Provider है जो आपको ईमेल मार्केटिंग कैंपेन चलाने की सर्विस उपलब्ध करवाते हैं। उदाहरण के लिए देखा जाए तो MailChimp 


    MailChimp एक ऐसा Service Provider है जहां पर आरंभ में कुछ फ्री ईमेल मार्केटिंग कर सकते हैं। उसके बाद इनका प्रीमियम वर्जन प्रयोग करके भी आप ईमेल मार्केटिंग कर सकते हैं। Service Provider का चुनाव करने के बाद ईमेल मार्केटिंग Template का प्रयोग करना है।


    Template का प्रयोग करने के बाद आपका जो भी संदेश है जिसे आप लोगों तक पहुंचना चाहते हो। वह Text आपको उस Template मे लिखना होगा, Template मे संदेश लिखने के बाद आपको अपनी ईमेल मार्केटिंग लिस्ट यहां सबमिट करनी पड़ेगी। इस तरह आप जितनी भी ईमेल लिस्ट है उन सबके पास MailChimp के द्वारा लिखा गया संदेश पहुंच जायेगा।


    Best Email Marketing tools in Hindi | Best Email Marketing tools in Market 

    दोस्तों वैसे तो कई प्रकार के ईमेल मार्केटिंग टूल आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन हम आपको सबसे अच्छे ईमेल मार्केटिंग के टूल बताएंगे। जिसका प्रयोग बड़ी बड़ी कंपनियां भी करती हैं तो चलिए जानते हैं उन टूल के बारे में।


    1. AWeber 

    दोस्तों जो भी बड़े-बड़े ब्लॉगर हैं एफिलिएट मार्केटर, डिजिटल मार्केटर है वह सबसे अधिक उपयोगी इसी टूल का करते हैं। इस टोल में आप को सबसे ज्यादा अच्छे Text के साथ आकर्षक Template Design भी मिलते हैं। इस टूल की खास बात यह है कि आप इसका प्रयोग करने के लिए इसका FREE Trial भी ले सकते हैं।


    जिससे से आपको पता चल जाएगा कि यह टूल आपके कार्य का है या नहीं। अगर हम इसके Paid Version का प्रयोग करने के लिए आपको $19 हर महीने देने पड़ते हैं। उसके बाद आप अपने ईमेल भेज सकते हैं। Text संदेश के साथ ही आप Image के माध्यम से भी आप अपना संदेश को अपने Subscriber तक पहुंचा सकते हैं।


    इसी के साथ आपको ढेर सारे टेंपलेट भी मिलते हैं जिसका प्रयोग करके आप और भी कई ज्यादा आकर्षित संदेश बना सकते हैं। $19 के प्लान के साथ आपको बड़े-बड़े प्लान भी मिलते हैं जिनकी मदद से आप और ज्यादा लोगों तक अपना संदेश को पहुंचा सकते हैं।


    2. MailChimp

    आप अपने से भी ज्यादा ऐसे लोग होंगे जिनको MailChimp टोल के बारे में पहले ही से जानकारी होगी। लेकिन जिस को इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपको बता दें कि MailChimp ईमेल मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा और बेहतरीन टूल है। जिसका प्रयोग बड़ी बड़ी कंपनियां भी करती हैं।


    दोस्तों बात करें तो इनके प्लान की तो आपको बता दें कि यहां पर आपको आरंभ में फ्री वाला प्लान भी उपलब्ध है जिसकी मदद से आप 2000 लोगों तक अपना ईमेल भेज सकते हैं और FREE वाले प्लान में आपको कुछ सामान्य टेंपलेट भी मिलते हैं। जिसका प्रयोग करके आप ईमेल को बहुत आकर्षित बनाने के लिए कर सकते हैं।


    अगर हम बात करें तो इसके Paid Plan की तो आपको यह $10 से मिलेगा। जिसमें आपको सभी प्रकार के Paid Temple मिलेंगे। इसी के साथ आपको मेल भेजने की संख्या भी अधिक मिलेगी और भी इसके अलग-अलग ऑफर आपको Paid Plan में मिल जाएंगे अगर आप ईमेल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप इस टूल का प्रयोग भी कर सकते हैं।


    3. Convertkit 

    Convertkit एक बहुत ही प्रसिद्ध FREE ईमेल मार्केटिंग टूल है। इसके बारे में आपको बता दें कि आप आरंभ में इसका FREE वाला प्लान ले सकते हैं। इसमें फ्री प्लान में आप 1000 लोगों तक अपना संदेश भेजते हैं। इसके प्रयोग में Automatic Emailऔर ईमेल मार्केटिंग भी कर सकते हैं। इसमें आपको कुछ आकर्षित Template भी मिलते हैं। जिसका प्रयोग करके आप ईमेल को बहुत आकर्षित बना सकते हैं।


    इसके Paid Plan की बात करें तो इसमें आपको अपने Subscriber के हिसाब से प्लान खरीदना पड़ता है। इसमें 1000+ से लेकर 500k+ Subscriber तक आप प्लान भी खरीद सकते हैं। इसके Paid Plan में आपको बहुत ही आकर्षित Template मिल जाते हैं। यह तेजी से बढ़ती ईमेल मार्केटिंग कंपनियों में से एक है। यह Email Subscriber को लाने के लिए Option form, pop up, signup form भी प्रदान करता है।


    Email Marketing के फायदे (Benefits of Email Marketing)

    • ईमेल मार्केटिंग की मदद से आप बहुत सारे लोगों को एक साथ ही टारगेट कर सकते हैं।

    • ईमेल मार्केटिंग करने में आपको पैसे और समय की बचत होती हैं।

    • आप एक ब्लॉगर हैं तो आप ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक को ला सकते हैं।

    • अगर आप किसी भी प्रोडक्ट को बेचते हैं तो ईमेल मार्केटिंग की मदद से आपको फायदा हो सकता है।

    • अगर आपका कोई कस्टमर आपके किसी प्रोडक्ट खरीदता है तो नया प्रोडक्ट खरीदने के लिए उसे दूबारा कह सकते हैं।

    • अगर आपका कोई नया बिजनेस है तो ईमेल मार्केटिंग की मदद से आप बिजनेस को कम समय और पैसे में बहुत सारे लोगों तक पहुंचा सकते हो।


    अंतिम शब्द

    दोस्तों यह थी सम्पूर्ण जानकारी Email Marketing क्या है? यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें वहीं से संबंधित कोई भी प्रसन्न है तो कमेंट करके जरूर पूछें।


    Read More: 

    ईमेल एड्रेस क्या होता है | Email Address in Hindi 

    मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाएं? Mobile me USB kaise connect kare? 

    App Ka Clone Kaise Banaye

    Post a Comment

    और नया पुराने