आपने कभी न कभी अवश्य सोचा होगा की 'काश कंप्यूटर की तरह ही मोबाइल में भी पेनड्राइव कनेक्ट हो पाता तो कितना अच्छा होता🤩🤩' लेकिन आपको बता दूँ की यह मुमकिन है। आप Pendrive को अपने मोबाइल से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और बिल्कुल कंप्यूटर की तरह ही Pendrive को स्मार्टफोन में प्रयोग कर सकते हैं।


आजकल ज्यादातर लोगों के पास पेनड्राइव होता है क्योंकि यह ज्यादा छोटा होता है इसलिए इसे लोग अपने साथ ही रखते हैं। यह ज्यादा कार्य की चीज है क्योंकि इसमें आप 1GB से 1TB तक का डाटा आप इसमें स्टोर करके अपने साथ कहीं पर भी लेकर जा सकते हैं।

मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाएं? Mobile me USB kaise connect kare?


कई बार Smartphone का स्टोरेज फुल हो जाता है तो ऐसे वक्त में Pendrive ज्यादा काम आता है। बहुत सारे ऐसे लोग भी होते हैं जो अपने Smartphone का ज्यादा डाटा पेनड्राइव में ट्रांसफर कर के रखते हैं।


आप भी अपने Smartphone से Pendrive कनेक्ट करने की सोच रहे हैं लेकिन आपको नहीं मालूम कि स्मार्टफोन को पेनड्राइव कैसे किया जाता है? आपको इसके लिए टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस लेख में हम इसी के बारे में बताने वाले हैं।


    स्मार्टफोन में पेनड्राइव कैसे चलाये? Mobile me USB kaise connect kare?

    जब भी पेनड्राइव को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की बात आती है तब लोगों के मन में सबसे प्रथम प्रश्न यही आता है की पेनड्राइव को स्मार्टफोन में लगाने के लिए हमारे स्मार्टफोन में तो इतना बड़ा USB पोर्ट नहीं है! तो फिर स्मार्टफोन से पेनड्राइव आखिर कनेक्ट कैसे करते हैं। 


    दोस्तों आपको मैं बता दूँ  Pendrive को डायरेक्ट अपने मोबाइल से कनेक्ट नहीं कर सकते हैं इसके लिए हमें आवश्यकता पड़ती है एक "OTG Cable" की।


    वास्तव में OTG Cable एक कनेक्टर पिन होती है जो आपके मोबाइल के साथ USB डिवाइस को कनेक्ट करने की अनुमति देती है, हम अपने मोबाइल में डायरेक्ट USB डिवाइस को कनेक्ट नहीं कर सकते हैं इसलिए OTG केबल को बनाया गया है। जिसके एक छोर में आपको स्मार्टफोन में कनेक्ट होने वाली एक पिन है दूसरी छोर पर USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए एक USB Port होता है।


    OTG केबल के माध्यम से आप केवल पेनड्राइव ही नहीं बल्कि इससे आप कई सारी चीजें तो कनेक्ट कर सकते हैं जैसे डिजिटल कैमरा कीबोर्ड और माउस आदि।


    OTG केबल क्या है? (OTG in Hindi)

    USB OTG or just OTG (USB On-The-Go) यह निर्देश है जिसे प्रथम बार 2001 के अंत में प्रयोग किया गया था। जो USB डिवाइस जैसे स्मार्टफोन या टेबलेट को होस्ट के रूप में काम करने की अनुमति देता है, USB  डिवाइस जैसे  USB flash drives, डिजिटल कैमरा, कीबोर्ड या माउस को भी यह कार्य करने की अनुमति देता है।


    कैसे मालूम करें की आपकी Android device USB OTG Support करती है?

    USB OTG की स्वयं की एक logo होती है जिसे आप अपने device के specification वाले page में चेक कर सकते हैं की आपकी Device OTG support करती है या फ़िर नहीं।


    Google में आप तो किसी भी समय इसके बारे में check कर सकते हैं। मैं बता दूँ की अभी के recent devices में OTG support पहले से ही उपलब्ध है।

    मोबाइल से पेनड्राइव कैसे कनेक्ट करें? Mobile me pendrive kaise connect kare? 

    मोबाइल में Pendrive चलाने के लिए आपको सबसे पहले आवश्यकता होती है पेनड्राइव को स्मार्टफोन से कनेक्ट करना ज्यादा आसान कार्य होता है लेकिन फिर भी आप यह ध्यान से यूज़ करें।

    1. सबसे प्रथम स्मार्ट फोन की सेटिंग में जाएं

    2. Additional सेटिंग में जाये

    3. OTG कनेक्ट को हमने बल करें

    4. अब पेनड्राइव को OTG Cable के USB स्लॉट से कनेक्ट करें

    5. OTG केबल की दूसरी तरफ की चार्जिंग पिन अपने स्मार्टफोन में लगाएं

    6. आपका पेन ड्राइव स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाएगा

    मोबाइल से पेनड्राइव में फाइल्स कैसे डालें?

    स्मार्टफोन से पेनड्राइव कनेक्ट करने के बाद सबसे आवश्यक है Files को ट्रांसफर करना क्योंकि इसलिए ही तो हम पेनड्राइव ड्राइव को स्मार्टफोन से कनेक्ट करते हैं।


    पेनड्राइव को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद आप Videos, Photos, Files, Music आदि जैसी सभी चीजें पेनड्राइव से स्मार्टफोन में या फिर स्मार्टफोन से पेनड्राइव में ट्रांसफर कर सकते हैं।


    स्मार्टफोन से पेनड्राइव में Files ट्रांसफर कैसे करते हैं। इसके लिए आप नीचे बताई गई Steps को Follow कर सकते हैं- 


    1. सबसे प्रथम स्मार्टफोन के साथ पेन ड्राइव को कनेक्ट करें

    2. अब स्मार्टफोन के Files Manager मे जाएं

    3. अब आपको यहां पर 2 Option दिखाई देंगे, Phone Storage और OTG आपको Phone Storage पर क्लिक करना है

    4. अब आपको अपने स्मार्टफोन के सभी डाटा और फोल्डर्स दिखाई देगा, जिस Files को आप पेनड्राइव में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उन्हें Copy कर ले

    5. Files Copy करने के बाद आपको फिर से वह 2 Option दिखाई देंगे और Phone Storage और OTG अब आपको OTG वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है आप आपने स्मार्टफोन से Copy किए हुए फाइल्स को पेनड्राइव में किस जगह पर Paste करना है उस Location को सेलेक्ट करें और फाइल्स को Paste कर दें।


    इस प्रकार आप ज्यादा आसानी से OTG केबल की मदद से डाटा और फाइल को स्मार्टफोन से पेन ड्राइव में ट्रांसफर कर सकते हैं


    अंतिम शब्द

    दोस्तों उम्मीद है कि आपको स्मार्टफोन में पेनड्राइव कैसे चलाये? यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य ही शेयर करें और इससे संबंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट करके पूछें।


    Also Read: Cyber Security Kya Hai

    App Ka Clone Kaise Banaye

    Post a Comment

    और नया पुराने